अंग्रेजी माध्यम के फ़र्स्ट इंडिया दैनिक समाचार पत्र के 26 जनवरी के अंक में मेरी बिटिया डॉ. हर्षिता मित्तल डाणी का एक आॢटकल प्रकाशित हुआ है। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रकाशित इस आॢटकल में देश के युवाओं की ताकत का उल्लेख किया है। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि बिटिया के आॢटकल अब अखबारों में छपने लगे हैं। हर्षिता जब आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रही थी, तब भी उसके आर्टिकल प्रतियोगिता दर्पण जैसे सुप्रसिद्ध मैगज़ीन में छपते थे। भले ही हर्षिता को आईएएस बनने में सफलता नहीं मिली हो, लेकिन उसने पढऩे लिखने का काम जारी रखा। विवाह के बाद हर्षिता से डॉ. हर्षिता मित्तल डाणी बन गई और डबल एमए किया। सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर डॉ. हर्षिता आगे बढ़ती रही। हर्षिता की हौंसला अफजाई में पति अंकित डाणी (कैप्टन मर्चेंटनेवी) का भी हमेशा योगदान रहा। आज जब देश के प्रमुख अंग्रेजी के फ़र्स्ट इंडिया दैनिक अखबार में आॢटकल प्रकाशित हुआ है, तो उत्साह का माहौल है। फ़र्स्ट इंडिया का प्रकाशन जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद से एक साथ हो रहा है। हर्षिता का आर्टिकल सभी संस्करणों में प्रकाशित हुआ है। इसमें कोई दो राय नहीं कि जगदीश चन्द्रा के कुशल निर्देशन में एडिटर अनिता हाड़ा अच्छा अखबार प्रकाशित कर रही हैं। पिछले एक वर्ष में ही राजस्थान प्रशासनिक राजनीतिक और व्यापारिक वर्ग में फ़र्स्ट इंडिया ने अपनी अच्छी पहचान बनाई है। हालांकि हिन्दी अखबारों के मुकाबले में अंग्रेजी के अखबारों की लोकप्रियता कम होती है, लेकिन अंग्रेजी के अखबारों का प्रभाव ज्यादा होता है। असल में सरकार चलाने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारी अंग्रेजी के ही अखबार पढ़ते हैं। फ़र्स्ट इंडिया ने राजस्थान में बहुत जल्द अपनी पहचान बनाई है और अब हजारों पाठक प्रतिदिन अखबार का इंतजार करते हैं। हालांकि फ़र्स्ट इंडिया अंग्रेजी अखबार टीवी न्यूज चैनल फ़र्स्ट इंडिया से जुड़ा है, लेकिन अखबार में टीवी की खबरों से अलग न्यूज और आर्टिकल भी प्रकाशित होते हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि फ़र्स्ट इंडिया चैनल पर प्रसारित खबरें ही फ़र्स्ट इंडिया अखबार में प्रकाशित होती हैं। एडिटर अनिता हाड़ा का खबरों का चयन भी प्रभावी है। यही वजह है कि अंग्रेजी माध्यम के लोगों के बीच अखबार तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं के लिए भी फ़र्स्ट इंडिया अखबार उपयोगी है। इस अखबार को WWW.FIRSTINDIA.CO.IN पर भी पढ़ा जा सकता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (26-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment