Monday, 18 January 2021

अजमेर के पत्रकार गजानन महतपुरकर ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रोग्राम का संचालन। गजानन अभी मुम्बई में पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी हैं।

17 जनवरी को प्रात: 11 बजे जब मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रोग्राम राष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर देख रहा था, तभी मुझे स्क्रीन पर मेरे साथी पत्रकार गजानन महतपुरकर भी दिखाई दिए। पीएम मोदी को गुजरात के केवडिया से आठ रेल मार्गों पर ट्रेनों की शुरुआत करनी थी। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण था कि केवडिया में ही देश के लौहपुरुष रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी है। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए लोग आए, इसलिए देश के साठ प्रमुख स्थनों से केवडिया के लिए ट्रेनों का शुभारंभ किया गया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए केवडिया कितना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यदि ऐसे लाइव प्रोग्राम का संचालन करने का अवसर मिले तो यह वाकई गर्व की बात है। प्रोग्राम के बाद मैंने अपने साथी गजानन महतपुरकर को फोन किया। वाकई गजानन गौरवान्वित थे कि उन्होंने प्रोग्राम का संचालन किया। गजानन इस समय मुम्बई स्थित पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। गजानन अजमेर के रहने वाले हैं और कोई दस वर्ष तक अजमेर में ही पत्रकारिता की है। गजानन का साहित्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हिन्दी भाषा पर पूर्ण नियंत्रण होने की वजह से ही रेलवे के बड़े अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के प्रोग्राम के संचालन के लिए महतपुरकर का चयन किया। इसमें कोई दो राय नहीं कि महतपुरकर बड़े अधिकारियों की उम्मीद पर खरे उतरे और बेहद ही प्रभावी तरीके से प्रोग्राम का संचालन किया। प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल तकनीक से गजानन को देखकर मुझे भी अच्छा लगा। गजानन जब अजमेर में पत्रकारिता करते थे, तभी उनका चयन पश्चिम रेलवे में जनसंपर्क निरीक्षक के पद पर हुआ था। गजानन अपनी मेहनत से पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी बने हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे का गठन होने से पहले अजमेर रेल मंडल पश्चिम रेलवे के अधीन ही आता था। रेलवे में नियुक्ति के बाद गजानन ने लेखन के क्षेत्र में कई पुरस्कार जीते हैं। गजानन की इन उपलब्धियों पर मोबाइल नम्बर 9004490052 पर शुभकामनाएं दी जा सकती है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (18-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
  

No comments:

Post a Comment