Thursday, 21 January 2021

मुस्लिम वार्डो को रिक्त छोड़ने पर अब कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह रलावता ने हाई कमान को शिकायत की।अजमेर नगर निगम के वार्ड 77 में निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और वार्ड 7 में आरएलपी की गीता को कांग्रेस ने समर्थन दिया।वाज्ञर्ड 79 में भाजपा उम्मीदवार के पुत्र हैं कांग्रेस उम्मीदवार के प्रस्तावक। वार्ड 71 में भी भाजपा के रमेश सोनी और कांग्रेस की मोनिका जैन के बीच मुकाबला। वार्ड 75 में भी घमासान।

कांग्रेस के द्वारा अजमेर नगर निगम के मुस्लिम बहुल्य तीन वार्डों को रिक्त छोडऩे का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के बाद पूर्व प्रदेश सचिव और गत विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे महेन्द्र सिंह रलावत ने भी नाराज़गी जताई है। रलावता ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को शिकायत की है। रलावता ने बताया कि ख्वाजा साहब की (दरगाह क्षेत्र) के मुस्लिम बहुल्य वार्ड संख्या 11, 12 व 13 उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, इसलिए मैंने जो पैनल दिया था, उसमें तीनों वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित किए थे, लेकिन अजमेर के कांग्रेस के कुछ नेता और पर्यवेक्षक शारदकांत शर्मा ने अपसी मिली भगत कर इन वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े नहीं करने का निर्णय ले लिया। यह निर्णय पूरी तरह पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला है। अल्पसंख्यक समुदाय हमेशा कांग्रेस के साथ रहता है, लेकिन उसे सम्मान नहीं मिलेगा तो उसमें नाराज़गी होना स्वाभाविक हैं। रलावता ने मांग की कि कांग्रेस के जिन नेताओं की सिफारिश पर मुस्लिम बहुल्य वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े नहीं किए उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। हमारे ही कुछ नेताओं ने भाजपा को विरोध का मुद्दा दे दिया है। ऐसे ही नेताओं की वजह से तीन वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन ही नहीं हो सका। वार्ड संख्या 29 में तो भाजपा उम्मीदवार का चुनाव निर्विरोध हो गया है, जबकि अब वार्ड संख्या सात में आरएलपी की उम्मीदवार गीता को समर्थन दिया गया है। अब इस वार्ड का प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप यादव की पुत्री एडवोकेट मीनाक्षी यादव को बनाया गया है। इसी प्रकार 77 में निर्दलीय उम्मीदवार जितेन्द्र प्रसाद शर्मा को कांग्रेस का समर्थन दिया गया है। अब इन दोनों वार्डों में कांग्रेस के कार्यकर्ता समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में काम करेंगे। रलावता ने दावा किया कि अजमेर कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा।
रोचक जानकारियाँ:
अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों के चुनाव आगामी 28 जनवरी को होने हैं। चुनावों को लेकर अब अनेक वार्डों से रौचक जानकारियाँ आ रही है। वार्ड 79 में वीरेन्द्र वालिया भाजपा के उम्मीदवार हैं, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार वजीरानी के नामांकन पर प्रस्तावक के तौर पर वालिया के पुत्र पुनित वालिया के हस्ताक्षर हैं। मजे की बात यह है कि नामांकन पत्रों की जांच के समय वीरेन्द्र वालिया ने अपने पुत्र के हस्ताक्षर को ही फर्जी बताकर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज करने की मांग की। तब कांगे्रस के विधि सलाहकार एडवोकेट वैभव जैन ने निर्वाचन अधिकारी को सीसीटीवी फुटेज दिखाए जिसमें पुनित वालिया ही वजीरानी का नामांकन भरवा रहे हैं। नामांकन में पुनित के मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी भी लगी हुई है। जैन ने कहा कि प्रस्तावक के हस्ताक्षर असली है, लेकिन भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध चुनवाने के लिए हस्ताक्षर को फर्जी बताया जा रहा है। वहीं भाजपा उम्मीदवार वीरेन्द्र वालिया अपनी शिकायत पर कायम हैं कि कांग्रेस उम्मीदवार के प्रस्तावक के हस्ताक्षर फर्जी हैं। वार्ड 79 में प्रस्तावक की रौचक घटना के बाद चुनाव संघर्षपूर्ण हो गया है। वार्ड संख्या 75 से कांग्रेस का टिकिट मांगने वाले एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र सिंह चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ स्वार्थी नेताओं ने ऐन मौके पर प्रदेश से स्वीकृत पैनल को बदल दिया। प्रदेश के पैनल में मुझे उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन जयपुर रोड स्थित होटल मकराना राज में पैनल को बदल कर वार्ड 75 में योगेन्द्र ओझा को कांग्रेस का उम्मीदवार बना दिया गया। जबकि ओझा ने तो पूर्व में भाजपा में दावेदारी जताई थी। ओझा तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक भी रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के कार्यकर्ता को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाकर वार्ड के कार्यकर्ताओं को नाराज किया है। वहीं ओझा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि पार्षद बनने के बाद वे कांग्रेस के प्रति वफादार बने रहेंगे। पार्षद के तौर पर वे जनसेवक के रूप में काम करेंगे। इस वार्ड में भाजपा उम्मीदवार रमेश चेलानी को भी अपनी पार्टी के बागी उम्मीदवारों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मतदाता भाजपा उम्मीदवार को भी बाहरी मान रहे हैं। वार्ड संख्या 71 में भाजपा के रमेश सोनी का मुकाबला कांग्रेस की मोनिका जैन से है। रमेश सोनी ने क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी के पक्के समर्थक हैं। इसलिए मौजूदा समय में शहर भाजपा के महामंत्री भी हैं। सोनी को वार्ड 71 से चुनाव लड़वाने में विधायक देवनानी की व्यक्तिगत रुचि रही है। देवनानी की सिफारिश से ही सोनी को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस का टिकिट मोनिका जैन के पति दीपक जैन ने जद्दोजहद करके लिया है। इस वार्ड में जैन समुदाय के मतदाताओं की संख्या ज्यादा बताई जाती है। अरिहंत कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, नवग्रह कॉलोनी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां जैन समुदाय के मतदाता ज्यादा है। असल में गत वर्ष दीपक जैन को नगर निगम के पार्षदों से काफी परेशान होना पड़ा। जैन ने ऋषि घाटी स्थित नगर निगम का लेकव्यू रेस्टोरेंट ठेके पर लिया है। रेस्टोरेंट को ठेके पर लेने के बाद दीपक जैन को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। जैन अब अपनी पत्नी को पार्षद बनवाकर निगम प्रशासन में प्रभाव रखना चाहते हैं। जैन का पूरा प्रयास है कि किसी तरह उनकी पत्नी पार्षद बन जाए। यही वजह है कि भाजपा के उम्मीदवार रमेश सोनी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 1 में भाजपा के उम्मीदवार सतीश बंसल को भी संघर्ष करना पड़ रहा है। बंसल की उम्मीदवार भी विधायक देवनानी की सिफारिश से हुई है। यहां कांग्रेस ने बनवारी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन कांग्रेस के लिए बागी उम्मीदवार शैलेन्द्र अग्रवाल मुसीबत बने हुए हैं। अग्रवाल ने पूर्व में भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और तब मात्र 55 वोट से हार का सामना करना पड़ा। अग्रवाल को उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें ही टिकिट देगी। अग्रवाल सेवादल के मुख्य संगठक भी रहे हैं और लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में नि:स्वार्थ भावना से काम करते हैं। लेकिन अब शैलेन्द्र अग्रवाल अपनी ही पार्टी के नेताओं से खफा है और निर्दलीय चुनाव लड़कर सबक सिखाना चाहते हैं। अग्रवाल की उम्मीदवार से भाजपा उम्मीदवार बंसल को भी खतरा हो गया है।
S.P.MITTAL BLOGGER (21-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
  

No comments:

Post a Comment