Wednesday 16 October 2024

विमानों और स्कूलों को बम से उड़ाने, रेल पटरियों पर अवरोध रखने जैसे कृत्य भी देश को पीछे धकेलने वाले है।भारत में देश विरोधी ताकतें।

15 अक्टूबर को एक ही दिन में 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ान वाले विमानों में बम होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। फलस्वरूप जयपुर सहित देश के हवाई अड्डों पर संबंधित विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि किसी भी विमान में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, लेकिन इसे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी हुई तथा देश भर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण होने से देश भर में दहशत का माहौल हो गया। कुछ दिन पहले ही दिल्ली, जयपुर आदि महानगरों की स्कूलों में बम होने की सूचना भी दी गई। इससे भी देश में माहौल खराब हुआ। खबर मिलते ही लाखों अभिभावक स्कूल पहुंचे, हालांकि किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला। रेल पटरियों पर गैस सिलेंडर और अन्य अवरोध रखने की खबरें भी लगातार आ रही है। ऐसी सूचनाएं भले ही फर्जी निकल रही हो, लेकिन इससे प्रतीत होता है कि भारत में देश विरोधी ताकतें सक्रिय हैं जो देश को पीछे धकेलना चाहती है। यह सही है कि हमारी खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के कारण आतंकी वारदात नहीं हो पा रही, लेकिन अब देश विरोधी ताकतों ने फर्जी सूचनाओं से दहशत फैलाने का नया तरीका निकाल लिया है। चूंकि सोशल मीडिया के प्लेट फार्मों से सूचना देने वाले का पता नहीं चल पाता, इसलिए देश विरोधी ताकतों ने नया तरीका निकाल लिया है। जब किसी विमान अथवा स्कूल में बम धमाके की सूचना आती है तो संबंधित संस्थानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे आर्थिक नुकसान भी होता है। भारत जब आर्थिक क्षेत्र में दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने जा रहा है, तब देश के पीछे धकेलने वाले कृत्य किए जा रहे है। 15 अक्टूबर को ही इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत मोबाइल फोन के निर्माण में दूसरे नंबर पर है। अब मोबाइल फोन आयात करने के बजाए निर्यात किए जाते हैं। इससे भारत की विकास की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (16-10-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment