Tuesday 27 December 2022

राहुल गांधी को प्रकृति से तो डरना ही चाहिए। नरेंद्र मोदी तो डरते हैं।

26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित सिक्ख समुदाय के एक धार्मिक समारोह में भाग लिया। चूंकि सर्दी के मौसम में दिल्ली का तापमान 5 डिग्री से भी नीचे है इसलिए पीएम मोदी ने प्रकृति से डरते हुए गरम कोट भी पहना। लेकिन 26 दिसंबर को दिल्ली में ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जवाहरलाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी। लेकिन दिल्ली के पांच डिग्री तापमान में राहुल गांधी ने हाफ बांह की टी शर्ट पहन रखी थी। यानी टी शर्ट पर कोई गर्म परिधान नहीं था। राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा के दौरान राहुल ने कई बार कहा है कि वे किसी से डरते नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन पर कितना भी हमला करवाए, लेकिन वे लोगों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। यह सही है कि राहुल गांधी को किसी सरकार से डरना नहीं चाहिए, लेकिन राहुल को प्रकृति से डरना ही पड़ेगा। जब दिल्ली में हाड कंपकपाने वाली ठंड हो, तब हाफ टी शर्ट में घूमना कोई अक्लमंदी नहीं है। यह माना कि पीएम मोदी के मुकाबले में राहुल की उम्र कम है, लेकिन फिर भी राहुल गांधी को प्रकृति के अनुरूप आचरण करना चाहिए। न जाने किस मन्नत की वजह से राहुल ने पांच डिग्री तापमान में हाफ बांह वाली टी शर्ट पहनी है, लेकिन उनकी माताजी सोनिया गांधी भी नहीं चाहेंगी कि उनका पुत्र सर्दी में टी शर्ट पहन कर घूमे। राहुल गांधी की यात्रा को जनवरी तक ब्रेक दिया गया है। भारत जोड़ों यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी। यात्रा को 26 जनवरी तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर तक पहुंचना है। श्रीनगर का तापमान तो माइनस में चल रहा है। उत्तर प्रदेश में आगे भी बर्फ जमा देने वाली सर्दी है। राहुल ने अपनी यात्रा 110 दिन पहले केरल के कन्याकुमारी से शुरू की थी, तब से दिल्ली तक राहुल गांधी सफेद रंग की हाफ बांह की टी शर्ट में ही नजर आ रहे हैं। सवाल उठता है कि जब 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा पुन: शुरू होगी, क्या तब भी राहुल गांधी टी शर्ट में ही नजर आएंगे? यदि ऐसा होगा तो माना जाएगा कि राहुल गांधी अब प्रकृति से भी लड़ने के मूड में हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि राहुल की यात्रा किसी वाहन में नहीं बल्कि पद यात्रा है। राहुल प्रतिदिन 25 किलोमीटर पैदल चलते हैं। राहुल ने कांग्रेस शासित राजस्थान में भी मंत्रियों को अपने प्रभाव वाले जिलों में 15 किलोमीटर की पदयात्रा करने की सलाह दी है।

S.P.MITTAL BLOGGER (27-12-2022)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment