Thursday 12 August 2021

अजमेर के अखबारों के हॉकरो से लेकर पुलिस जवानों तक का सम्मान 13 अगस्त को होगा।शहीद भगत सिंह नौजवान सभा इस बार नए अंदाज में आजादी का जश्न मनाएगी।15 अगस्त को रात आठ बजे रीजनल कॉलेज चौपाटी पर भव्य आतिशबाजी।

कोरोना ने आजादी के जश्न का स्वरूप भी बदल दिया है। अजमेर में प्रतिवर्ष 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस पर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से बड़े कार्यक्रम होते रहे हैं। पांच हजार हेलमेट नि:शुल्क बांट कर बड़ी रैली भी निकाली गई है। लेकिन इस बार कोरोना की स्थिति को देखते हुए नए अंदाज में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। सभा के प्रमुख विजय तत्ववेदी ने बताया कि 13 अगस्त को अलग अलग समूहों में कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को हेलमेट भी दिए जाएंगे। तत्ववेदी ने बताया कि गर्मी, सर्दी, बरसात आदि के सभी मौसम में हॉकर प्रतिदिन पाठकों के घरों तक अखबार पहुंचाते हैं। कोरोना काल में भी हॉकरों ने सुबह सुबह सभी पाठकों के घरों तक अखबार पहुंचाए हैं। हॉकरों की मेहनत और उपयोगिता को देखते हुए 13 अगस्त को दोपहर तीन बजे विजय लक्ष्मी पार्क में एक समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में अजमेर शहर के सभी हॉकरों का सम्मान कर हेलमेट दिया जाएगा। इससे पहले प्रात: साढ़े आठ बजे पुलिस लाइन में आईजी एस सेंगाथिर, एसपी जगदीश चंद्र शर्मा की उपस्थिति में पुलिस जवानों को सम्मानित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को सम्मानित कर हेलमेट दिए जाएंगे। 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर प्रातः 10 बजे रीजनल कॉलेज चौपाटी पर नौजवान सभा की ओर से अमर जवान ज्योति का प्रतीक बनाया जाएगा आगुंतक इस प्रतीक के साथ फोटो खिंचवा सकेंगे। इसी दिन रात्रि को 8 बजे भव्य आतिशबाजी चौपाटी पर की जाएगी। तत्ववेदी ने शहरवासियों से रीजनल कॉलेज चौपाटी पर होने वाली आतिशबाजी को देखने की अपील की है। यह आतिशबाजी अजमेर के लिए यादगार रहेगी। नौ जवान सभा के कार्यक्रमों के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9636007744 पर विजय तत्ववेदी से ली जा सकती है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (12-08-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment