Wednesday 11 August 2021

पोस्ट कोविड की समस्याओं से मैं भी परेशान हंू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई।

11 अगस्त को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों के फ्लैटों के शिलान्यास समारोह में प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई। गहलोत ने कहा कि अभी दूसरी लहर से उत्पन्न परेशानियों का सामना कर ही रहे हैं कि तीसरी लहर की आशंका हो गई है। गहलोत ने कहा कि दूसरी लहर में वे भी संक्रमित हुए थे। आज भी उन्हें पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जो लोग दूसरी लहर में संक्रमित हुए उन्हें अब खांसी, जुकाम, शुगर, ब्लैक फंगस, अस्थमा जैसा रोग हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि पोस्ट कोविड का असर 9 माह तक रह सकता है। गहलोत ने कहा कि वे स्वयं इन सब परेशानियों से गुजर रहे हैं, इसलिए उन्हें संक्रमित व्यक्तियों की परेशानी का ज्ञान है। लेकिन इससे किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है। गहलोत ने कहा कि लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस की वजह से तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक होगी। राजस्थान में पहली लहर में करीब डेढ़ हजार संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जबकि दूसरी लहर में साढ़े पांच हजार व्यक्तियों की मौत हुई। इससे दूसरी लहर की खतरनाक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोग और विधायक साथी चाहते हैं मैं सार्वजनिक समारोह में भाग लूं। मुझे पता है कि यदि मैं किसी समारोह में भाग लेता हंू तो बड़ी संख्या में लोग आएंगे। मैं नहीं चाहता कि लोगों के एकत्रित होने से तीसरी लहर को बढ़ावा मिले। आम लोगों को भी भीड़ वाले कार्यक्रमों से बचना चाहिए। सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, तो बैड की संख्या भी बढ़ाई गई है। बच्चों के लिए अतिरिक्त वार्ड की तैयारी की गई है। सीएम गहलोत ने कहा कि मौजूदा समय में लोगों को तीसरी लहर को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (11-08-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment