Friday 20 August 2021

राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित राजस्थान इनोवेशन विजन के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सैम पित्रोदा का लाइव प्रसारण भी नहीं हो सका।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई। बाद में ओएसडी के मोबाइल पर पित्रोदा की आवाज सुनी जा सकी।

20 अगस्त को राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से देश और प्रदेश के अखबारों में प्रथम पृष्ठ पर विज्ञापन प्रकाशित हुआ। यह विज्ञापन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर जारी किया गया। इस विज्ञापन में बताया गया कि राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर राजस्थान इनोवेशन विजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वर्चुअल तकनीक से यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे जबकि आईटी वैज्ञानिक सैम पित्रोदा मुख्य वक्ता होंगे। सब जानते हैं कि सैम पित्रोदा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह के इनोवेशन सलाहकार रहे हैं। इसलिए इस कार्यक्रम का ज्यादा महत्व था। गहलोत सरकार का नारा भी है कि सूचना तकनीक से सुशासन लेकिन 20 अगस्त को सरकार की सूचना तकनीक उस समय फेल हो गई, जब कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेम पित्रोदा का शिकागो से लाइव प्रसारण नहीं हो सका। मुख्यमंत्री गहलोत का जब संबोधन हुआ तब तो पित्रोदा लाइव जुड़े रहे लेकिन जब पित्रोदा के बोलने की बारी आई तो कनेक्शन कट गया। इससे पित्रोदा का लाइव संबोधन नहीं हो सका। बाद में बड़ी मुश्किल से मुख्यमंत्री के ओएसडी के मोबाइल फोन से पित्रोदा का भाषण सुना जा सका। क्योंकि इस कार्यक्रम का प्रादेशिक न्यूज चैनलों पर लाइव प्रसारण हो रहा था, इसलिए पित्रोदा की फोटो लगाकर दर्शकों को आवाज सुनाई गई। जानकार सूत्रों के अनुसार सेम पित्रोदा का लाइव प्रसारण नहीं हो सकने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नाराजगी जताई। 
S.P.MITTAL BLOGGER (20-08-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment