Thursday, 26 June 2025

अजमेर के प्रतीक जैन रुद्रप्रयाग के डीएम बन कर केदारनाथ धाम के यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। पहाड़ पर 18 किलोमीटर पैदल चल कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। पिता राजेंद्र जैन अजमेर के शिक्षा बोर्ड में अधिकारी है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के जिला कलेक्टर प्रतीक जैन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रतीक जैन रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम तक की यात्रा करते दिखाए गए हैं। 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान प्रतीक जैन यात्री सुविधाओं का जायजा भी ले रहे हैं। जैन यह सुनिश्चित कर रहे है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जो व्यवस्था की गई है, उनका कितना लाभ मिल रहा है। यहां तक कि आपातकालीन टेलीफोन बूथ पर जाकर फोन को भी चेक कर रहे है। भले ही उनके साथ चलने वाले अधिकारी पहाड़ पर हाफ रहे हो, लेकिन डीएम प्रतीक जैन फुर्ती के साथ चढ़ाई कर रहे हैं। जैन ने गत 20 जून को ही रुद्रप्रयाग के जिला कलेक्टर का पद संभाला और अगले ही दिन 21 जून को रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा की। 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर प्रतीक जैन ने यह दर्शा दिया है कि वे पहाड़ों के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने नहीं आए हैं बल्कि रुद्रप्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए आए है। चूंकि रुद्रप्रयाग जिले में बाबा केदारनाथ धाम के साथ अनेक धार्मिक स्थल है, इसलिए प्रतीक जैन पर्यटन विकास की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं। उत्तराखंड में राजस्व का मुख्य स्रोत धार्मिक पर्यटन ही है। अजमेर निवासी: प्रतीक जैन के कार्यों की गूंज भले ही उत्तराखंड के पहाड़ी में गूंज रही हो, लेकिन उनका बचपन अजमेर में बीता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अजमेर स्थित मुख्यालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत प्रतीक के पिता राजेंद्र जैन ने बताया कि अजमेर के सेंट स्टीफन स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतीक ने आईआईटी की परीक्षा भी पास की, लेकिन इंजीनियरिंग की वांछित यूनिट नहीं मिलने के कारण प्रतीक ने बिरसा पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली और वर्ष 2016 में आईएएस की परीक्षा दी, लेकिन इंटरव्यू में प्रतीक का चयन नहीं हुआ। 2017 में प्रतीक को भारतीय वन सेवा में काम करने का मौका मिला, लेकिन इसे भी प्रतीक ने स्वीकार नहीं किया। प्रतीक ने लगातार तीसरे वर्ष आईएएस की परीक्षा दी और मेरिट में स्थान हासिल किया। तब प्रतीक को यूपी कैडर मिला और वे उत्तराखंड के कई जिलों में तैना रहे। इस बार 20 जून को प्रतीक ने देवभूमि रुद्रप्रयाग के जिला कलेक्टर का पद संभाला। चुनौती पूर्ण काम करने की प्रवृत्ति प्रतीक की शुरू से ही रही है। प्रतीक की माताजी श्रीमती नीलू जैन अजमेर स्थित कारखाना एवं बायलर विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। प्रतीक जैन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9460178816 पर राजेंद्र जैन से ली जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (27-06-2025) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment