Monday, 2 June 2025
आतंकवाद को मात देने के लिए जरूरी है चीन के सामान का बहिष्कार किया जाए। अजमेर में स्वदेशी जागरण मंच ने होली जलाई। आईएनआई सीईटी की मेरिट में अजमेर के भाविक चोटरानी की दसवीं रेंक। बड़ी उपलब्धि।
1 जून को अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से चीन निर्मित सामान की होली जलाई गई। मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि भविष्य में चीन के सामान का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर मंच के चित्तोड़ प्रांत के संयोजक डॉ. संत कुमार ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद को मात देने के लिए जरूरी है कि चीन के सामान का बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में जो आतंकवादी गतिविधियां कर रहा है उसके पीछे चीन का ही हाथ है। हाल ही में सैन्य संघर्ष में हमने देखा कि पाकिस्तान की मदद के लिए चीन खड़ा था। चीन ने अपने हाथियार भी पाकिस्तान को दिए हैं। ऐसे में जरूरी है कि भारत के नागरिक चीन के सामान का बहिष्कार करें। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि रोजमर्रा की सामाग्री भी चीन में बनकर भारत में आ रही है, यहां तक कि हेयरपिन, टूथपिक, लिपिस्टिक, पेन, कंघी, बटन, लाइटर, खुशबू वाले स्प्रे, खिलौने, क्राफ्ट आईटम, कागज के डिब्बे, चित्रकारी की किताबे जैसी वस्तुएं भी चीन से आ रही है। यही वजह है कि हमारा व्यापार घाटा सौ अरब डॉलर तक आ गया है। यानी हम चीन को जो सामान निर्यात करते हैं, उसके मुकाबले में सौ अरब डॉलर से ज्यादा का माल आयात करते हैं। भारत और चीन के बीच व्यापार की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार तो अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाएगी लेकिन हर भारतीय का यह दायित्व है कि वह चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब हमें अपने ही देश में निर्मित सामग्री का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर महानगर संयोजक योगेंद्र सिंह, विभाग सह संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह, डिप्टी मेयर नीरज जैन आदि ने भी अपने विचार रखे।
चोटरानी को दसवीं रेंक:
राष्ट्रीय महत्व के मेडिकल संस्थानों के लिए एमडी, एमएस डीएम के छह वर्षीय कोर्स के लिए ली जाने वाली आईएनआई सीईटी परीक्षा में अजमेर के भाविक चोटरानी ने ऑल इंडिया में दसवीं रेंक हासिल की है। अजमेर के जेएलएन अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि भाविक चोटरानी सामान्य परिवार का सदस्य है, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त परीक्षा में दसवां स्थान हासिल कर अजमेर का मान बढ़ाया है। भाविक के मौसा दुर्गालाल जागवानी ने बताया कि दसवीं रेंक हासिल कर भाविक ने पूरे परिवार का मान बढ़ाया है। भाविक की इस उपलब्धि के लिए मोबाइल नंबर 9414281103 व 9929593989 पर बधाई दी जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (02-06-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment