Sunday, 1 June 2025
टूटी और निर्माणाधीन सड़कों का काम बरसात से पहले हो। बिजली की गड़बड़ी से आम उपभोक्ता परेशान। अफसरशाही के रवैये की वजह से लघु उद्यमी दुखी। नया बाजार की यातायात व्यवस्था सुधारने में अजमेर फोरम सहयोग करेगा।
अजमेर के चहुंमुखी विकास और जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय संस्था अजमेर फोरम की एक बैठक 31 मई को एडवोकेट हर्षित मित्तल के पुष्कर रोड स्थित ऑफिस में हुई। बैठक में संस्था के संस्थापक सदस्य और दैनिक भास्कर के संपादकीय सलाहकार डॉ. रमेश अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने अजमेर के चहुंमुखी विकास और जन समस्या के समाधान में फोरम की भागीदारी के बारे में भी बताया। बैठक में अमित डाणी, उमेश चौरसिया, सैयद सलीम, रणवीर सिंह खुराना, विजय जैन आदि ने शहर की टूटी और निर्माणाधीन सड़कों पर चिंता जताई। साथ ही शहर के प्रमुख नालों की सफाई न होने पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यदि बरसात से पूर्व सड़कों की मरम्मत और नालों की सफाई का काम पूरा नहीं हुआ तो हालात बिगड़ेंगे। जो सड़कें निर्माणाधीन है उनमें दोनों ओर नालियां भी नहीं बनी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़कों और नालों के बारे में संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। बैठक में एडवोकेट सूर्य प्रकाश गांधी और गणेश चौधरी ने बिजली की बिगड़ी व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर को बिजली सप्लाई का काम इसलिए दिया गया ताकि उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिल सके, लेकिन टाटा पावर की विफलता के कारण आए दिन बिजली कटौती हो रही है। मेंटेनेंस के नाम पर दिन भर बिजली बंद की जाती है और फिर जब थोड़ी बरसात व तेज हवा चलने पर बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है। इस संबंध में एवीवीएनएल के अधिकारी भी कोई सुनवाई नहीं करते। ऐसा प्रतीत होता है कि टाटा पावर और एवीवीएनएल के अधिकारियों की मिलीभगत है। बैठक में बसंत सेठी, गिरीश बाशानी, राहुल गर्ग आदि ने लघु उद्यमियों की समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि अजमेर में पहले से ही जो रीको के औद्योगिक क्षेत्र है, उनमें भूखंड रिक्त पड़े हैं, लेकिन इसके बावजूद नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जा रहे है। रीको की ओर से पुराने क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही, जिनकी वजह से लघु उद्यमियों को भारी परेशानी हो रही है। बिजली की दरों में वृद्धि और लागत में बढ़ोतरी की वजह से लघु उद्यमियों को पहले भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रीको के अधिकारियों के रवैये की वजह से लद्यु उद्यमियों को दोहरी मार पड़ रही है। उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में रीको पूरी तरह विफल है। बैठक में शहर के व्यस्ततम नया बाजार की यातायात व्यवस्था को सुधारने के अजमेर फोरम के सहयोग करने का निर्णय लिया गया। नगर निगम के पूर्व अधिकारी सुरेश गर्ग, सीपी कटारिया, अनंत भटनागर, राजेंद्र गुप्ता, प्रकाश जैन, मंजीत सिंह, अब्दुल सलाम कुरैशी, अनुराग जैन, अमित डाणी आदि के सहयोग से नया बाजार की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। इसके लिए फोरम के सदस्य जल्द ही नया बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। फोरम का प्रयास होगा कि ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और व्यापारियों के बीच सेतु बनकर यातायात की समस्याओं का समाधान करवाया जाए। विगत दिनों ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी एसपी आयुष वशिष्ठ से इस संबंध में फोरम के सदस्यों की वार्ता हुई थी। इस वार्ता के बाद आगरा गेट चौराहे से दुपहिया वाहनों को नया बाजार की ओर जाने की अनुमति दी गई। इससे नया बाजार के व्यापारियों को काफी राहत मिली है। लेकिन अस्थाई अतिक्रमण ठेलों की आवाजाही और पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने की समस्या बनी हुई है। अजमेर फोरम की ताजा गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9672913168 पर डॉ. रमेश अग्रवाल से जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (01-06-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment