Thursday, 26 June 2025
पधारों म्हारे देस का स्लोगन देने वाले पूर्व आईएएस ललित के पंवार अब नीति आयोग में सलाहकार बने। पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर ही कांग्रेस सरकार में बने तीन संभाग और 9 जिलों को समाप्त किया गया। मौजूदा समय में भी राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव और सुधार पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
पधारो म्हारे देस का स्लोगन देकर पर्यटन के अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में राजस्थान की पहचान बनाने वाले पूर्व आईएएस डॉॅ. ललित के पंवार को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले नीति आयोग में डॉ. पंवार को विशेष आमंत्रित सलाहकार नियुक्त किया गया है। डॉ. पंवार देश में पर्यटन और अतिथि सत्कार के क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सुझाव देंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते हुए डॉ. पंवार केंद्रीय पर्यटन सचिव भी रह चुके हैं। तब भी पंवार ने देश में पर्यटन खासकर विदेशी पर्यटन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वसुंधरा राजे जब राजस्थान की मुख्यमंत्री थी, तब वर्ष 2015 में पंवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। आयोग के कामकाज में पारदर्शिता लाने में भी पंवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज भले ही आयोग के अध्यक्ष सात पहरे में रहते हो, लेकिन डॉ. पंवार जब अध्यक्ष थे, तब कोई भी अभ्यर्थी उनसे बहुत आसानी से मिल सकता था। यही वजह रही कि पंवार के अध्यक्ष रहते आयोग मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन नहीं हुए। पंवार का मानना रहा कि हर अभ्यर्थी की समस्या का समाधान करना जरूरी है। उनका प्रयास रहा कि भर्ती विज्ञप्ति में ही पारदर्शिता रखी जाए ताकि अभ्यर्थियों के सामने कोई समस्या न हो। राजस्थान में 2023 में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद डॉ. पंवार की अध्यक्षता में नवगठित जिलों की समीक्षा के लिए एक प्रशासनिक कमेटी का गठन किया गया। पंवार कमेटी की सिफारिश पर ही सरकार ने कांग्रेस शासन में बनाए गए तीन संभाग और 9 जिलों को समाप्त करने की सिफारिश की। इस सिफारिश पर सरकार ने अमल भी किया। मौजूदा समय में भी डॉ. पंवार उस कमेटी के अध्यक्ष है जो प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव और सुधार पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की सीमाओं में बदलाव होने के कारण तहसील, उपखंड और जिला स्तर के प्रशासनिक ढांचे में भी बदलाव हुआ है। कहा जा सकता है कि डॉ. पंवार को प्रशासनिक सिस्टम का व्यापक अनुभव है।
S.P.MITTAL BLOGGER (27-06-2025)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9166157932
To Contact- 9829071511
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment