Thursday, 4 March 2021

दिव्यांगजनों द्वारा तैयार बकरी की मिंगणी और नीम के पत्तों की खाद मात्र 30 रुपए किलो में उपलब्ध है। जबकि ऑनलाइन प्लेट फार्मों पर मिट्टी वाली कथित खाद 100 रुपए किलो बिक रही है।अजमेर की सामाजिक संस्था दक्ष एम्पावर एबिलिटी की अनूठी पहल। दिव्यांगों को मिल रहा है रोजगार।

शहरी क्षेत्र खास कर बड़े महानगरों में अब मिट्टी की खाद भी अमेजन, फ्लिपकार्ट, जियो स्मार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेट फार्मों से मंगाई जाती है। अमेजन जैसी बहु राष्ट्रीय कंपनियां मिट्टी की खाद को 100 रुपए किलो तक में बेचते हैं। लोग बड़े चाव से घरों में रखे गमलों में ऐसी खाद का उपयोग करते हैं। लेकिन अजमेर के निकट चाचियावास गांव में दिव्यांगजनों की सेवा में लगी सामाजिक संस्था दक्ष एम्पावर एबिलिटी ने एक अनोखी पहल की है। संस्था के निदेशक राकेश कौशिक ने बताया कि उनकी संस्था को दिव्यांगजनों की देखभाल करने का लम्बा अनुभव है। दिव्यांग जनों को सिर्फ पढ़ाने और स्वस्थ रखने से उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध करवाना जरूरी है। कई बार रोज़गार नहीं होने की वजह से पढ़ा लिखा दिव्यांग स्वयं को लाचार समझता है। अभिभावक भी ऐसे दिव्यांग सदस्य को परिवार में बोझ मानते हैं। दिव्यांगजनों को रोज़गार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से ही उनकी संस्था ने जैविक खाद बनवाने का निर्णय लिया। दिव्यांग व्यक्ति ही ग्रामीण क्षेत्र से बकरी की मिंगणी एकत्रित करता है और फिर संस्था में मिंगणी में नीम के पत्ते मिलाता है। मिंगणी और नीम के पत्ते को पीस कर जैविक खाद तैयार की जाती है। चूंकि संस्था का उद्देश्य दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध करवाना है, इसलिए जैविक खाद को  मात्र 30 रुपए किलो में बेचा जा रहा है। इसके लिए एक छोटे टैम्पों पर फूल गाड़ी बनाई गई है, जिस प्रकार दिव्यांगजन खाद तैयार करते हैं उसी प्रकार फूल गाड़ी चलाने और खाद बेचने का काम भी दिव्यांगजन कर रहे हैं। निदेशक कौशिक ने बताया खाद की बिक्री से जो भी राशि प्राप्त होती है, उसे दिव्यांगजनों के बीच ही बांट दिया जाता है। इससे दिव्यांगजन स्वयं को आत्म निर्भर समझने लगा है। जब दिव्यांग व्यक्ति आत्मनिर्भर बन रहा है, तब उसके परिवार वाले भी बेहद खुश हैं। दिव्यांग जनों द्वारा तैयार जैविक खाद मंगवाने के लिए वाट्सएप नम्बर 9351233501 पर ऑर्डर दिया जा सकता है। संस्था के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829140992 पर राकेश कौशिक से ली जा सकती है।  
S.P.MITTAL BLOGGER (04-03-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511  

No comments:

Post a Comment