Tuesday, 16 March 2021

राजस्थान में महिलाओं पर ज्यादती की घटनाओं पर सरकार के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा-भाजपा शासित राज्यों में भी हो रहे हैं बलात्कार।इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना।राहुल गांधी राजस्थान की दुर्दशा देखने के लिए क्यों नहीं आते-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

16 मार्च को देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर में प्रथम पृष्ठ पर राजस्थान के झालावाड़ जिले की एक सनसनी खेज खबर प्रकाशित हुई है। इस खबर में बताया गया है कि 15 साल की एक नाबालिग लड़की से 9 दिनों में 18 लड़कों ने किस तरह बलात्कार किया। पीडि़ता का दर्द किसी भी संवेदनशील इंसान को झकझोरने वाला है, क्योंकि दरिंदे नशे की गोलियां देकर भी नाबालिग से बलात्कार करते रहे। प्रदेश के समाचार पत्रों में प्रतिदिन महिलाओं पर ज्यादतियों की खबरें प्रकाशित हो रही हैं। ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर ही 16 मार्च को विधानसभा के बाहर जब मीडिया ने सरकार के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र सिंह चौधरी की प्रतिक्रिया जानी तो उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान की घटनाओं को बेवजह तूल दे रहे हैं। ऐसी ज्यातिदयां तो भाजपा शासित राज्यों में भी हो रही है। सवाल उठता है कि क्या सरकार के उपमुख्य सचेतक चौधरी भाजपा शासित राज्यों की घटनाओं को सामने रख कर अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं? यदि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं हो रही हैंं तो उसके परिणाम वहां की सरकार को भुगतने होंगे, लेकिन राजस्थान की घटना के संदर्भ में सरकारी उपमुख्य सचेतक का बयान उचित नहीं माना जा सकता। ऐसा प्रतीत होता है कि 15 साल की नाबालिग से 18 लड़कों द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना को सत्तारूढ़ पार्टी के जिम्मेदार लोग बहुत हल्के में ले रहे हैं। बलात्कार की घटना किसी भी प्रदेश में हो वह बेहद निदंनीय हैं, लेकिन राजस्थान में जिस तरह आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता है। यह माना कि महेन्द्र सिंह चौधरी को अपनी सरकार का बचाव करना ही पड़ेगा, लेकिन गैंगरेप जैसे मामलों में संवेदनशील दिखाने की जरुरत है। अच्छा हो कि प्रदेश में ऐसे उपाय किए जाएं, जिनमें नाबालिग बच्चियों से बलात्कार नहीं हो।
राहुल देखे दुर्दशा:
राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। राठौड़ ने कहा कि यूपी और हरियाणा में जब कोई घटना होती है तो राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी मौके पर पहुंच जाते हैं। लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान में आए दिन बच्चियों और महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना हो रही है, लेकिन दोनों बहन भाई राजस्थान नहीं आ रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह संवेदनहीन हो गए हैं। राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी का आई टेस्ट होना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि वे क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं।
S.P.MITTAL BLOGGER (16-03-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511  

No comments:

Post a Comment