Saturday, 6 March 2021

महाशिवरात्रि पर पुष्कर के चित्रकूट धाम के शिव लिंग पर जलाभिषेक और भस्म आरती भी होगी।राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम अब अप्रैल माह में खुलेगा।

देश भर में विख्यात पुष्कर स्थित चित्र कूट धाम में इस बार भी महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। धाम के उपासक पाठक जी महाराज ने बताया कि धार्मिक आयोजनों में सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। जो श्रद्धालु मुंह पर मास्क नहीं लगाएगा उसे चित्र कूट धाम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालु सुबह 7 से सायं 4 बजे तक 11 फिट ऊंचे शिव लिंग पर जलाभिषेक कर सकेंगे। शिव लिंग पर जलाभिषेक के लिए सीढ़ियों का उपयोग होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सायं 6 बजे मंदिर परिसर में भस्म आरती भी की जाएगी। भस्म अरती के दौरान श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेङ्क्षसग के अनुरूप खड़ा किया जाएगा। इसके लिए आधार कार्ड के जरिए श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पाठक जी महाराज ने बताया कि वाट्सएप नम्बर 9772255376 पर भस्म आरती में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालु अपना आधार कार्ड भेज सकते हैं। जिन श्रद्धालुओं का आधार कार्ड मिलेगा, उन्हें ही भस्म आरती में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। यदि अधिक संख्या में आधार कार्ड प्राप्त होते हैं, तो श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित कर दिया जाएगा। इस संंबंध में और अधिक जानकारी इसी मोबाइल नम्बर 9772255376 पर ली जा सकती है। यहां यह उल्लेखनीय है कि उज्जैन के महाकाल के मंदिर के बाद देश में प्रमुख रूप से पुष्कर के चित्रकूट धाम में ही महाशिवरात्रि के पर्व पर भस्म आरती का आयोजन होता है।
अप्रैल में खुलेगा मसाणिया भैरव धाम:
अजमेर के निकट राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम पर भी प्रत्येक रविवार को हजारों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। लेकिन कोरोना काल की वजह से मसाणिया भैरव धाम पिछले एक वर्ष से बंद हैं। धाम के खुलने का देशभर में इंतजार हो रहा है। धाम के उपासक चंपालाल महाराज ने बताया कि प्रत्येक रविवार को लगने वाली आध्यात्मिक चौकी के दर्शन करने के लिए राजस्थान के बाहर से भी श्रद्धालु आते हैं, इसलिए धाम के खुलने में विलंब हो रहा है।  चूंकि कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढऩे लगे हैं। इसलिए मार्च में धाम को नहीं खोला जा रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल माह में मसाणिया भैरव धाम पर आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियाँ शुरू हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि शराब जैसी बुराइयों को दूर करने में भैरवधाम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां आने वाले लोगों को अनेक कष्टों से मुक्ति भी मिलती है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (06-03-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511  

No comments:

Post a Comment