राजस्थान में विधानसभा के सात उपचुनावों के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। यही वजह हे कि दीपावली पर्व के उत्साह और शोर के बाद एक बार फिर से राजस्थान का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। उम्मीदवारों की घोषणा से पूर्व आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की थी कि यदि कांग्रेस के साथ समझौता नहीं हुआ तो वह सात में से चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे, लेकिन नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बेनीवाल की यह धमकी धरीरह गई। कांग्रेस ने बेनीवाल के समझौते के प्रस्ताव को तो ठुकराया ही साथ ही खींवसर से डॉक्टर रतन चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है। बेनीवाल ने सिर्फ खींवसरर से ही उम्मीदवार घोषित किया है। बेनीवाल को उम्मीद थी कि कांग्रेस उनकी पत्नी के सामने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी, लेकिन कनिका के सामने रतन को खड़ा कर कांग्रेस ने यह प्रदर्शित किया है कि वह बेनीवाल की दबंगाई से डरने वाली नहीं है। अब बेनीवाल के लिए उपचुनाव में अपनी को जतीना भी मुश्किल को गया है, क्योंकि भाजपा ने उन्हीं रेवतराम डागा को उम्मीदवार बनाया है जो त विधानसभा के चुनाव में हनुमान बेनीवाल से मात्र 2059 मतों से हारे थे। विधानसभ के बाद बेनीवाल ने नागौर से कांग्रेस के समर्थन से जब लोकसभा का चुनाव लड़ा तब भी खींवसर से बेनीवाल की बढ़त मात्र 4 हजार 159 मतों की थी। बार बार दल बदल करने से खींवसर में बेनीवाल के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। बेनीवाल 2018 में भी खींवसर से ही विधायक बने और फिर छह माह बाद ही लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन से नागौर के सांसद बने गए। तब बेनीवाल ने अपने भाई नारायण बेनीवाल को खींवसर से विधायक बनवाया। इस बार भाई की जगह पत्नी उम्मीदवार है।
देवली:
देवली उपचुनाव में कांग्रेस ने केसी मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है। देवली, टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में आता है और टोंक से ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट विधायक है। राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा है कि केसी मीणा की उम्मीदवार में पायलट की सहमति नहीं थी। यदि पालयट की सहमति नहीं थी तो अब कांग्रेस के लिए यह सीट निकालना कठिन होगा। इस सीट से भले ही हरीश मीणा गत बार 19 हजार 175 मतों से जीते हो, लेकिन 6 माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में देवली से कांग्रेस की बढ़त मात्र 2 हजार 338 मतों की रह गई है। वह भी तब जब हरीश मीणा खुद कांग्रेस के उम्मीदवार थे। मीणा भले ही सांसद बने गए हो, लेकिन देवली में कांग्रेस और हरीश मीणा की लोकप्रियता बहुत कम देखी गई है। आंकड़े बताते हैं कि गत विधानसभा चुनाव में यदि आरएलपील के उममीदवार विक्रम सिंह 19 हजार 773 वोट हासिल नहीं करते तो हरीश मीणा विधायक भी नहीं बन पाते। इस बार भाजपा ने राजनीतिक चतुराई दिखाते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया हळै। लेकिन कांग्रेस के लिए एक मुसीबत नरेश मीणा की भी है जो बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। नरेश मीणा के समर्थन में पायलट के कई समर्थक सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
रामगढ़:
रामगढ़ उपचुनाव में अलवर के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की रणनीति सफल होती दिखाई दे रही है। यह सही है कि लोकसभा चुनाव में भी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा 2 हजार 240 मतों से पीछे रही थी। इसी प्रकार गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जुबैर खान 17 हजार 313 मतों से जीते थे, लेकिन तब भाजपा के बागी खुशवंत सिंह को 72 हजार 246 मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार जय आहूज को 34 हजार 299 मत मिले। इस उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री यादव ने दखल देते हुए खुशवंत सिंह को अधिकृत उम्मीदवार बनवाया और जय आहूजा जैसे भाजपा नेताओं का समर्थन भी दिलवा दिया। यदि गत विधानसभा चुनाव के खुशवंत सिंह और जय आहूजा के वोटों को जोड़ लिया जाए तो 1 लाख 6 जार 545 मत होते हैं जो कां्रेस को मिले 89 हजार 559 मतों से बहुत ज्यादा है। भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में भूपेंद्र यादव को चुनाव का अनुभवी नेता माना जाता है। मौजूदा समय में भी यादव महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी है। महारष्ट्र की व्यस्तता के बाद भी रामगढ़ में जीत के लिए यादव ने मजबूत रणनीति बना दी है। यादव ने दीपावली का पर्व भी अपने संसदीय क्षेत्र अलवर में ही बनाया। खुशवंत सिंह के नामांकन में भी यादव स्वयं उपस्थित रहे। यादव को पता है कि यदि उनके संसदीय क्षेत्र रामगढ़ में भाजपा की हार होती है तो उनकी प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। यही वजह है कि भूपेंद्र यादव रामगढ़ के उपचुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कांग्रेस ने यहां दिवंगत विधायक जुबैर खान के पुत्र आर्यन खान को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस को उम्मीद है कि मुस्लिम वोटों के अलावा सहानुभूति के तौर पर हिंदुओं के वोट मिल जाएंगे। राजनीति में रामगढ़ को मुस्लिम बाहुल्य सीट माना जाता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (02-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment