Monday, 11 November 2024

जाट समाज के सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 नवंबर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अजमेर आएंगे।लेकिन पुष्कर मेले के किसी भी सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने का कोई प्रोग्राम अभी तक नहीं।ख्वाजा साहब के खादिमों की ओर से साधु संतों की आध्यात्मिक यात्रा पर पुष्प वर्षा। सातू बहना बिजासन मां की सवारी भी निकली।

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला इन दिनों पूर्ण यौवन पर है। कार्तिक माह में पांच तीर्थ स्नान की शुरुआत 12 नवंबर से शुरू हो गई है। यह धार्मिक अनुष्ठान 15 नवंबर को पूर्णिमा स्नान के साथ संपन्न होगा। यही वजह है कि पांच दिनों में पुष्कर के कई बड़े आयोजन सरकारी स्थल पर हो रहे हैं। भजन गायक अनूप जलोटा और कैलाश खेर जैसे कलाकार इन समारोह में भाग ले रहे हैं। पुष्कर मेले के दौरान ही प्रतिवर्ष पुष्कर स्थित जाट विश्राम स्थली में जाट समुदाय का राष्ट्रीय सम्मेलन होता है। इस बार भी यह सम्मेलन 14 नवंबर को होना है। इस बार सम्मेलन का मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बनाया गया है। धनखड़ ने भी अपने समुदाय के सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति दे दी है, लेकिन पुष्कर मेले में उपराष्ट्रपति के के बाद भी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में अभी तक भी जगदीप धनखड़ को शामिल नहीं किया गया है। आमतौर पर पुष्कर मेले में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होते रहे हैं। किसी भी केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के लिए यह सम्मान की बात होती है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले के आयोजन में भाग ले रहे हैं। हालांकि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी अजमेर के ही सांसद हैं, लेकिन पुष्कर मेले में उनकी भी कोई प्रभावी भूमिका नजर नहीं आ रही है। अलबत्ता 9 नवंबर को मेले का ध्वजारोहण पुष्कर के भाजपा विधायक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किया। देश के उपराष्ट्रपति के पुष्कर आगमन पर भी मेले के किसी समारोह में भाग न लेने को लेकर अब अनेक चर्चाएं हैं। सवाल उठता है कि क्या जिला प्रशासन को उप राष्ट्रपति के आने की जानकारी नहीं है, या फिर प्रशासन पर दबाव है कि उपराष्ट्रपति को मेले के आयोजनों में शामिल न किया जाए। यदि उपराष्ट्रपति पुष्कर मेले के किसी सरकारी कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो पुष्कर मेले की शोभा और बढ़ती है।
 
खादिमों की ओर से पुष्प वर्षा:
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में 12 नवंबर को विभिन्न अखाड़ों और धार्मिक स्थलों से जुड़े साधु संतों की आध्यात्मिक पद यात्रा भी निकली। यह पद यात्रा पुष्कर के गुरुद्वारा से शुरू होकर ब्रह्मा मंदिर तक पहुंची। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। इसी शृंखला में गुरुद्वारे के बाहर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों ओर से भी यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर खादिमों की सैयद जादगान अध्यक्ष हाजी गुलाम किबरिया चिश्ती, उपाध्यक्ष कलीमुद्दीन चिश्ती, गफ्फार काजमी, सैय्यद हतेशाम चिश्ती, सैय्यद फज़़ले हसन चिश्ती, सैय्यद शारिब संजरी, मोहम्मद रईस, मुस्लिम प्रतिनिधि नवाब हिदायत उल्ला, अब्दुल नईम खान, हाजी रईस कुरैशी, हाजी मोहम्मद इकबाल, सलमान खान आदि भी उपस्थित रहे। इस आध्यात्मिक यात्रा में पुष्कर स्थित आईडीएमएसटी कॉलोनी के जोगणिया धाम में स्थापित सातू बहना बीजासन मां की सवारी भी निकाली गई। जोगणिया धाम के उपासक भंवर लाल ने इस सवारी का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष पुष्कर मेले में निकलने वाली साधु संतों की यात्रा में जोगणिया धाम की भी भागीदारी होती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (12-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment