राजस्थान में विधानसभा के 7 उपचुनावों के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। अब जब मतदान में तीन दिन शेष है, तब नेताओं की जुबान और जहरीली हो गई है। 9 नवंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खींवसर क्षेत्र की चुनावी सभाओं में आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की तुलना रोजड़े (खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाला जानवर) से की। राठौड़ ने कहा कि बेनीवाल कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के खेत में चरते हैं, इसलिए अब रोजड़े की तारबंदी की जानी चाहिए। खींवसर से बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी की उम्मीदवार है। हनुमान बेनीवाल ने नागौर से 2019 का चुनाव भाजपा तथा 2024 का चुनाव कांग्रेस के समर्थन से जीता था। लेकिन उपचुनावों में बेनीवाल का किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं हुआ है। जब देखना होगा कि मदन राठौड़ के इस बयान पर हनुमान बेनीवाल कितनी तीखी प्रक्रिया देते हैं। हाल ही में जब कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर मतदाताओं के पैर पकड़ने वाली बात कही थी तो बेनीवाल ने दिव्या पर व्यक्तिगत कटाक्ष करने से कोई परहेज नहीं किया। बेनीवाल ने दिव्या को उनके पिता स्वर्गीय महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी की याद दिला दी। यानि हनुमान बेनीवाल अपने ऊपर की गई प्रतिक्रिया का तीखा जवाब देते हैं। इसी प्रकार टोंक के कांग्रेस सांसद और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके हरीश मीणा ने देवली उनियारा उपचुनाव में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा को चोर, उठाई गिरा तक कह दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस के एक पूर्व विधायक ने चुनावी सभा में घाघरे में आग लगाने तक की बात कह दी। यह पूर्व विधायक सार्वजनिक सभाओं में गालियां बकने के आदी हैं।
जुबान फिसली:
9 नवंबर को खींवसर के उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित किया। सीएम ने एक सभा में अनुच्छेद 370 पर गफलत वाला भाषण दिया। सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना चाहती है, लेकिन हम कांग्रेस को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। सीएम शर्मा ने यह बात क्यों कही यह तो उनके सलाहकार ही जाने, लेकिन हकीकत यह है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट चुकी है। तथा अब विधानसभा में 370 की बहाली का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इस प्रस्ताव का समर्थन कांग्रेस ने भी किया है। मुख्यमंत्री शर्मा को अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करनी चाहिए थी, लेकिन सीएम शर्मा अपने भाषण में बार बार 370 को हटाने की बात कहते रहे।
S.P.MITTAL BLOGGER (10-11-2024)
जुबान फिसली:
9 नवंबर को खींवसर के उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित किया। सीएम ने एक सभा में अनुच्छेद 370 पर गफलत वाला भाषण दिया। सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना चाहती है, लेकिन हम कांग्रेस को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। सीएम शर्मा ने यह बात क्यों कही यह तो उनके सलाहकार ही जाने, लेकिन हकीकत यह है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट चुकी है। तथा अब विधानसभा में 370 की बहाली का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इस प्रस्ताव का समर्थन कांग्रेस ने भी किया है। मुख्यमंत्री शर्मा को अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करनी चाहिए थी, लेकिन सीएम शर्मा अपने भाषण में बार बार 370 को हटाने की बात कहते रहे।
S.P.MITTAL BLOGGER (10-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment