Monday, 11 November 2024

अजमेर के रंगोली आशियाना में फ्लैट लेने वालों का सपना धरा रह गया। भागीदारों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा।

अजमेर में जरुरतमंद लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने के रंगोली आशियाना ग्रुप ने जो सपने दिखाए थे वे धरे रह गए है। आशियाना समूह के मालिकों ने लोगों से करोड़ों रुपए की राशि तो एकत्रित कर ली, लेकिन अब तय समय पर फ्लैट का काम पूरा नहीं हुआ है। इससे फ्लैट बुक कराने वालों में नाराजगीर है। न तो फ्लैट दिए जा रहे है और न ही राशि लौटाई जा रही है। जिन लोगों ने बैंक से लोन लेकर भुगतान किया उन्हें तो ब्याज की मार भी झेलनी पड़ रही है। रंगोली आशियाना के भागीदारों में जो फूट पड़ी उसका खामियाजा भी बुकिंग कराने वाले व्यक्तियों को उठाना पड़ रहा है। अब तो रंगोली आशियाना के भागीदारों के खिलाफ पुलिस में भी मुकदमा दर्ज होने लगे हैं। पुलिस में दर्ज मुकदमे की खबर राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण में 11 नवंबर को प्रकाशित हुई है। आम लोगों में जागरूकता के लिए बलॉग में पत्रिका की खबर को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया जा रहा है।
 
मुकदमा दर्ज:
 अजमेर अपना आशियाना होने की उम्मीद में बैठे कई आशार्थियों का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा। माकड़वाली रोड स्थित रंगोली आशियाना के भागीदारों पर समय पर मकान बना कर कब्जा नहीं देने के मामलों के साथ एक और विवाद सामने आया है। माकड़वाली रोड निवासी महेश कुमार नी सांखला ने पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज में बिल्डर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। भैरव नगर माकड़वाली रोड व निवासी महेश कुमार सांखला के अनुसार उसने अपनी पत्नी सीमा सांखला के नाम से 14 जनवरी 2021 को फ्लैट बुक कराया। बिल्डर रंगोली के आशियाना के फर्म पार्टनर प्रवेश कुमार, राजेश पंवार, रास बिहारी शर्मा ने ज्योति शर्मा, रेशमा कदम है। फ्लैट नंबर ए-404 के लिए बोकर पंकज सांखला के मार्फत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हाउस लोन 17.90 लाख और 20 लाख हैं। का चेक से पेमेंट कर खरीदा। इस फ्लैट ने का पजेशन आज तक नहीं मिला। हर बार बस आश्वासन ही मिला । एक मई 24 में सेल्स मैनेजर रेशमा कदम ओर ज्योति शर्मा के कहने पर तत्कालीन सेल्स डायरेक्टर परवेश बवेजा ने फ्लैट वापस कंपनी को देने के लिए कहा। उसे आश्वस्त किया गया कि जो भी रेट मिलेगी उसमे से एक लाख का चार्ज रख कर बाकी का फ्लैट के अगले दिन प्रार्थी को दे दिया जाएगा, मौखिक आश्वासन के बाद 26 स 50 हजार के बदले एक लाख 25 वर्ष 2024 को तथा पहले और बाकी लाख 50 हजार रुपए और शेष राशि जुलाई 24 को देने का कागज दिया। एक लाख तो 25 मई 2024 ऑनलाइन पेमेंट कर दिया, शेष राति आज तक नहीं मिली है। बाद में पता चला कि उसका फ्लेट जितेंद्र वैष्णव को 30 मई को ही सेल कर 29 लाख का पेमेंट ले लिया और उसे नहीं दिया। प्रार्थी ने बताया कि रंगोली आशियाना के डायरेक्टर राजेश पंवार के पावटा ऑफिस जोधपुर में मिलने को का गया। वह जोधपुर 20 जुलाई 2024 को गया पंवार से बात की। उसने कहा कि वह विदेश जा रहा है। वापस आकर पेमेंट करवा देगा परन्तु 16 अक्टूबर को यह अजमेर ऑफिस में गया तो राजेश पंवार ने कहा कि जब पेमेंट आएगा तथ दे देंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त भागीदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


S.P.MITTAL BLOGGER (11-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment