Saturday, 2 November 2024

अजमेर के पार्षद अजय वर्मा ने अपने वेतन में से एक लाख रुपए सफाई कर्मी की बेटियों के विवाह में दिए।

अजमेर नगर निगम के वार्ड पांच के भाजपा पार्षद अजय वर्मा ने पार्षद पद के वेतन में से एक लाख 11 हजार रुपए क्षेत्र की सफाई कर्मी राधा की दो बेटियों के विवाह में उपहार स्वरूप दिए हैं। पार्षद वर्मा ने बताया कि उनके वार्ड की सफाई कर्मी ने बेटियों के विवाह में सहयोग किए जाने का आग्रह किया था। इस आग्रह के मद्देनजर ही उन्होंने अपने वेतन में से यह राशि दी है। वर्मा ने बताया कि वे पार्षद पद का मिलने वाला वेतन नहीं लेते हैं। शुरू के दो साल का वेतन कोरोना में जरूरतमंदों को दिया गया और अब एकत्रित राशि को सफाई कर्मी की बेटियों की शादी के लिए दिया गया है। अजमेर उत्तर के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पार्षद वर्मा के इन प्रयासों की प्रशंसा की है। वहीं नगर निगम की मेयर ब्रज लता हाड़ा ने कहा है कि अन्य पार्षदों को वर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए। यहां उल्लेखनीय है कि अजय वर्मा अजमेर के प्रसिद्ध वकील स्वर्गीय एसके वर्मा के पुत्र हैं। अजय वर्मा अजमेर के लोक अभियोजक भी रहे चुके हैं। वर्मा दूसरी बार पार्षद बने हैं। इस प्रेरणादायक कार्य के लिए मोबाइल नंबर 8769605000 पर अजय वर्मा को बधाई दी जा सकती है। 


S.P.MITTAL BLOGGER (02-11-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment