Friday 31 December 2021

इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के साथ ही अखिलेश यादव की ख्वाहिश पूरी हुई।गुटखा कारोबारी मोहम्मद याकूब भी उलझे। अब देश के प्रमुख गुटखा कारोबारियों पर भी तलवर। 100 करोड़ के फर्जी शेयर मिलने की खबर।

31 दिसंबर को सुबह से ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही शुरू हो गई। विधायक पम्पी ने ही पिछले दिनों समाजवादी पार्टी का इत्र लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी उपस्थित थे। पिछले दिनों जब इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापामार कर 300 करोड़ रुपए की नगदी और सोना चांदी बरामद किया, तब अखिलेश यादव ने कहा था कि आयकर विभाग ने गलती से पीयूष जैन के यहां छापा मार दिया। एजेंसियों को हमारे विधायक पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के यहां छापा मारना था। अखिलेश को तब यह पता नहीं था कि पीयूष जैन के तार भी पम्पी से जुड़े हुए हैं। तब अखिलेश ने पीयूष जैन को भाजपा का कार्यकर्ता बताया था। लेकिन अब जब विधायक पम्पी पर कार्यवाही हो गई है तब अखिलेश यादव की भी ख्वाहिश पूरी हो गई है। जांच पड़ताल में पता चला है कि पम्पी के ठिकानों से 100 करोड़ रुपए के फर्जी शेयर मिले हैं। यानी पम्पी ने 100 करोड़ रुपए की राशि का निवेश शेयर में किया लेकिन संबंधित कंपनियों ने पम्पी को डमी शेयर दे दिए। आयकर विभाग ने पंपी के कन्नौज, गाजियाबाद, भोपाल, रायबरेली, हाथरस, सूरत, कोलकाता, मुंबई, नोएडा, दिल्ली आदि ठिकानों पर कार्यवाही की है। इनमें गुटखा कारोबारी मोहम्मद याकूब की कंपनी से जुड़े परिसर भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि अब देश के प्रमुख गुटखा कारोबारियों के यहां भी जांच पड़ताल होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष जैन के कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर कार्यवाही करने से पहले जीएसटी इंटेलिजेंस ने अहमदाबाद में शिखर गुटखा के दो ट्रक जब्त किए थे। ट्रकों की जप्ती के समय शिखर गुटखा पर जीएसटी नहीं चुकाने का आरोप था। शिखर गुटखे की सप्लाई पीयूष जैन की ओर से ही की गई थी, इसलिए जीएसटी इंटेलिजेंस ने कन्नौज और कानपुर में कार्यवाही की। पीयूष जैन से जो जानकारी मिली उसके आधार पर ही अब सपा विधायक पम्पी और उससे जुड़े कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। हालांकि इस कार्यवाही को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने द्वेषतापूर्ण बताया है, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जांच एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है। पहले भी सपा से जुड़े नेताओं के यहां कार्यवाही की गई थी, लेकिन आयकर विभाग को कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब भी किसी राज्य में चुनाव होते हैं तो इनकम टैक्स, ईडी आदि केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं। 

S.P.MITTAL BLOGGER (31-12-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment