Tuesday 21 December 2021

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को दरगाह जियारत का निमंत्रण दिया। खादिम जकरिया गुर्र्देजी ने दिल्ली आवास पर दस्तारबंदी की।दैनिक भास्कर के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल 6 बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने।शिक्षा वैज्ञानिक सोम त्यागी की परिवार की खुशहाली पर कार्यशाला 22 दिसंबर को।

अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिम सैयद जकरिया गुर्देजी और उनके पुत्र अली अब्बास ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की पति रॉबर्ट वाड्रा की 20 दिसंबर को दिल्ली आवास पर दस्तारबंदी की। खादिम गुर्देजी ने ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर रखी गुलाबी रंग की पगड़ी वाड्रा के सिर पर बांधी और दरगाह का तबर्रुक भेंट किया। गुर्देजी ने वाड्रा परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआ भी की। इसके साथ ही वाड्रा परिवार को दरगाह जियारत का निमंत्रण भी दिया। वाड्रा ने कहा कि समय मिलने पर वे परिवार के साथ अजमेर आ कर दरगाह की जियारत करेंगे। वाड्रा ने दस्तारबंदी के लिए गुर्देजी परिवार का आभार जताया। जकरिया गुर्देजी ने बताया कि वे प्रियंका गांधी के लिए दुपट्टा ले गए थे, लेकिन प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश चली गई, इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। लेकिन राबर्ट वाड्रा का व्यवहार बहुत ही आत्मीयपूर्ण रहा। मालूम हो कि गुर्देजी परिवार की दरगाह में गांधी परिवार का खिदमतगार है। गांधी परिवार के सदस्यों को दरगाह में जियारत गुर्देजी परिवार  ही करवाता है। यह सिलसिला श्रीमती इंदिरा गांधी के समय से चला आ रहा है। जकरिया गुर्देजी के पिता सैय्यद अब्दुल गनी गुर्देजी ने पहली बार श्रीमती इंदिरा गांधी को जियारत करवाई थी, तभी से राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी आदि सभी को जियारत करवाई है। ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से भेजी जाने वाली चादर को भी गुर्देजी परिवार की मजार शरीफ पर पेश करता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829074392 पर जकरिया गुर्देजी से ली जा सकती है।
डॉ. अग्रवाल छठी बार अध्यक्ष बने:
दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल छठी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र गुप्ता और उमेश चौरसिया ने बताया कि डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व वाले पैनल के अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसलिए निर्विरोध चुनाव हुआ है। उपाध्यक्ष पद पर हरीश वरियानी, विक्रम सिंह बेदी, महासचिव पर राजेंद्र गुंजल, सचिव राजकुमार पारीक, कोषाध्यक्ष के पद पर बृजेश कुमार शर्मा निर्वाचित हुए हैं। इसके अतिरिक्त सरवर सिद्दीकी, रतनलाल बाकोलिया, सतीश शर्मा, सूर्य प्रकाश गांधी, अब्दुल सलाम कुरैशी, सुमन शर्मा, रजनीश रोहिल्ला, विवेक शर्मा, तरुण दाधीच और गिरीश दाधीच को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है। डॉ. अग्रवाल मौजूदा समय में भी क्लब के अध्यक्ष हैं। यह निर्वाचन लगातार दूसरी बार हुआ है। डॉ. अग्रवाल पूर्व में भी चार बार अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ. अग्रवाल के प्रयासों से ही अजमेर के वैशाली नगर में अजयमेरु प्रेस क्लब का भव्य भवन बना है। इस भवन के निर्माण में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव, अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल आदि ने भी अपने अपने कोष से आर्थिक मदद की है। क्लब में इंटरनेट आदि सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। डॉ. अग्रवाल का मानना है कि पूरे देश में अजयमेरु प्रेस क्लब एक ऐसा प्रेस क्लब है, जहां शराब के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।
कार्य शाला 22 को:
देश के प्रमुख शिक्षा वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता सोम त्यागी की कार्यशाला 22 दिसंबर को सायं चार बजे अजमेर के बीके कौल नगर स्थित मणिपुंज सेवा संस्थान में रखी गई है। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में सोम त्यागी शिकायत मुक्त, अभाव मुक्त, और रोग मुक्त परिवार बनाने के लिए टिप्स देंगे। सम्मेलन के प्रतिनिधि गिरधारी मंगल ने इच्छुक व्यक्तियों से कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है। कार्यशाला की समाप्ति पर प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। कार्यशाला के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829072977 पर गिरधारी मंगल से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (21-12-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment