Sunday 5 December 2021

गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ अमित शाह जयपुर पहुंचे। स्वागत में भाजपा एकजुट नजर आई।पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट से सीतापुरा तक भव्य स्वागत।

5 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर में भव्य रोड शो हुआ। जयपुर एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा तक के मार्ग में प्रदेश भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का स्वागत किया। भाजपा के विभिन्न मोर्चों के द्वारा जगह जगह स्वागत मंच बनाए गए इनमें मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रोड शो से पहले अमित शाह जैसलमेर से विशेष विमान से जयपुर पहुंचे। शाह के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे। शेखावत ने शाह के साथ जैसलमेर में आयोजित सीमा सुरक्षा बल कार्यक्रमों में भाग लिया। शेखावत चार दिसंबर से ही शाह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर शाह के स्वागत में भाजपा के सभी दिग्गज नेता एकजुट नजर आए। स्वागत करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आदि भी मौजूद रहे। अमित शाह को यह दिखाने की कोशिश की गई कि राजस्थान में भाजपा एकजुट है। शाह ने अन्य नेताओं के साथ साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी पूरा मान सम्मान किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों वसुंधरा राजे ने धार्मिक यात्रा के जरिए भी भाजपा के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया था। लेकिन तब यह माना गया कि राजे अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अमित शाह के जयपुर आगमन पर राजे ने जिस प्रकार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई उससे जाहिर है कि राजे भी भाजपा के साथ एकजुट हैं।
चुनाव का आगाज:
अमित शाह के जयपुर दौरे से 2023 के विधानसभा चुनाव का भी आगाज हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा भी कि यह दौर 2023 का ही आगाज है। अमित शाह के दौरे को सफल बनाने में सतीश पूनिया की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। पूनिया ने प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को जयपुर बुलाया और अमित शाह का शानदार रोड शो करवाया। अपने स्वागत से अमित शाह भी गदगद नजर आए। जयपुर प्रवास में अमित शाह भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी भाग ले रहे हैं तथा प्रदेश भर के भाजपा के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को भी संबोधित कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन सीतापुरा स्थित जेईसीसी के सभागार में किया जा रहा है।
S.P.MITTAL BLOGGER (05-12-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment