Sunday 20 March 2022

यूक्रेन पॉप सिंगर नतालिया लॉरीन्स को सुनने के लिए पुष्कर में एक लाख युवा आए।इस बार कपड़ा फाड़ होली में नहीं फटे कपड़े। अजमेर पुलिस का माकूल बंदोबस्त।

रूस के हमलों से भले ही यूक्रेन तबाह हो रहा हो, लेकिन यूक्रेनी पॉप सिंगर नतालिया लॉरीन्स उर्फ उमा देवी ने 17 मार्च को होली के अवसर पर इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस पुष्कर तीर्थ में अपनी आवाज और म्यूजिक का जादू बिखेरा। एक अनुमान के अनुसार यूक्रेनी कलाकार के लिए पुष्कर तीर्थ में कोई एक लाख युवा एकत्रित हुए। राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर से युवक युवतियां पुष्कर आए। उमा देवी की आवाज और म्यूजिक पर युवक युवतियां जमकर थिरके। यूक्रेन की पॉप सिंगर पर अपने देश की तबाही का कोई भाव नहीं था। भगवान शिव को आगे रख उमादेवी ने हिन्दी और अंग्रेजी का कॉकटेल परोसा। अगले दिन 18 मार्च को भी पुष्कर के वराह चौक में कपड़ा फाड़ होली का जश्न मनाया दो वर्ष पहले तक वराह चौक पर होली के हूड़दंग में अनेक युवक युवतियां के कुछ कपड़े उतार कर ऊपर बिजली के तारों पर फेंक दिए जाते थे। कई मौकों पर देशी विदेशी युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी होती थी, लेकिन 18 मार्च को इस कपड़ा फाड़ होली में किसी के कपड़े नहीं फाड़े गए। अलबत्ता इस कार्यक्रम में भी भाग लेने के लिए एक लाख लोग पुष्कर में एकत्रित हुए। कोरोना के कारण गत दो वर्षों से पुष्कर में होली का जश्न नहीं मना। लेकिन इस बार युवाओं ने पिछले दो वर्षों की कसर निकाल ली। होली के आयोजनों से जुड़े रविकांत शर्मा का मानना है कि लोगों की भीड़ ने पुष्कर मेले की भीड़ को भी पीछे छोड़ दिया है। सेवन स्टार की सुविधा वाले रिसोर्ट से लेकर पुष्कर के गली मोहल्लों तक में चलने वाले गेस्ट हाउस 16 मार्च से ही फुल हो गए थे। तीन दिनों में चाट पकौड़ी के ठेले वालों ने भी 25 हजार रुपए तक की कमाई की है।
 
पुलिस का माकूल बंदोबस्त:
चूंकि पुष्कर में होली का उत्सव दो वर्ष बाद मनाया जा रहा था, इसलिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह था। इस उत्साह को देखते हुए ही पुलिस ने भी माकूल इंतजाम किए। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने सभी इंतजामों की स्वयं निगरानी की। उन्होंने भीड़ की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी दिए। पुलिस के थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि होली के विभिन्न कार्यक्रमों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि सभी कार्यक्रमों में उत्साही युवाओं की जबरदस्त भीड़ थी। पुलिस का प्रयास रहा कि लोगों को सुगमता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने दिया जाए। होली के जश्न में भी कोई अभद्रता न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया।

S.P.MITTAL BLOGGER (19-03-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment