Sunday 11 June 2017

#2671
तो अब मध्य प्रदेश में नहीं होगा किसानों को आंदोलन। शिवराज ने खत्म किया अनशन। 
=======================
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मात्र एक दिन में ही 11 जून को अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म कर दिया। 10 जून को जब भोपाल के दशहरा मैदान पर अनशन शुरू किया था तो शिवराज सिंह ने कहा कि जब तक प्रदेश में किसान आंदोलनन खत्म नहीं हो जाता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। यह सही है कि 10 और 11 जून को मध्य प्रदेश में मंदसौर में भी शांति हो गई। किसानों का आंदोलन चलाने वाली भारतीय किसान यूनियन ने भी शिवराज को भरोसा दिलाया कि अब प्रदेश में आंदोलन नहीं होगा। इससे प्रतीत होता है कि 10 जून को जब अनशन की शुरूआत की गई थी, तब शिवराज को पता था कि अनशन एक या दो दिन में समाप्त हो जाएगा। इसलिए उनकी पत्नी साधना सिंह भी अनशन पर बैठ गई। जिन हालातों में शिवराज ने अनशन खत्म किया, उससे लगता है कि अब प्रदेश में किसानों का कोई आंदोलन नहीं होगा। किसानों को संतुष्ट करने के लिए पिछले दो दिनों में शिवराज ने अनेक घोषणाएं की है। अब देखना है कि क्या सही में मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन नहीं होगा? 
ज्योतिरादित्य करेंगे अनशन :
शिवराज के अनशन खत्म करने से पहले ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता और सांसद ज्योतिरादित्य राजे ने 14 जून से 72 घंटे के अनशन की घोषणा कर दी। राजे का यह अनशन भी किसानों की समस्याओं को लेकर ही हो रहा है। यानि किसानों की समस्याओं पर राजनीति में अब अनशन का खेल चल रहा है। देखना है कि क्या कांग्रेस के अनशन से किसानों का आंदोलन फिर से जोर पकड़ता है या नहीं। 
(एस.पी.मित्तल) (11-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment