Wednesday 14 June 2017

#2683
आखिर सानिया मिर्जा की तुलना सनी लियोनी से क्यों करना चाहते हैं फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा? इस विकृत सोच का अब महिलाएं ही करें पुरजोर विरोध। 
=====================
फिल्म निर्माता निदेशक रामगोपाल वर्मा ने भारतीय टेबिल टेनिस सानिया मिर्जा की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें सानिया को टेनिस कोर्ट में खेलते हुए दिखाया गया है। इस फोटो को वर्मा ने अपनी शार्ट फिल्म मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है के साथ लिंक किया है। समझ में नहीं आता कि वर्मा पश्चिम की पोर्न फिल्मों की हिरोइन लियोनी की तुलना सानिया मिर्जा से क्यों करना चाहते हैं? पश्चिम की संस्कृति मेें महिलाओं के अंग प्रदर्शन अथवा नग्नता को बुरा नहीं माना जाता है, लेकिन हमारी सनातन संस्कृति में टेनिस कोर्ट में भी यह अपेक्षा की जाती है कि लड़कियों के शरीर का प्रदर्शन न हो। यह बात अलग है कि महिला टेनिस खिलाड़ी को छोटी स्कर्ट पहननी पड़ती है। लेकिन जब महिला खिलाड़ी कोर्ट पर अपने खेल का प्रदर्शन करती है तो हर किसी की नजर खिलाड़ी के खेल पर होती है। लेकिन रामगोपाल वर्मा ने सानिया मिर्जा की जो फोटो पोस्ट की है, उससे प्रतीत होता है कि वर्मा की नजर खेल पर नहीं, सानिया की स्कर्ट पर है। यदि सानिया की स्कर्ट शॉर्ट नहीं होती तो वर्मा इस फोटो को सनी लियोनी की फिल्म के साथ लिंक नहीं करते। सवाल सनातन संस्कृति का ही नहीं है बल्कि अदब और तहजीब वाली मुस्लिम संस्कृति का भी है। ऐसा लगता है कि रामगोपाल वर्मा ने अपनी विकृत सोच से दोनों ही संस्कृतियों का मजाक उड़ाया है। मैं महिलाओं खासकर कामकाजी महिलाओं की स्वतंत्रता के खिलाफ नहीं हूं। हिन्दू और मुसलमान महिलाओं ने सलवार-कुर्ता और साड़ी पहनकर भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। शहर का नग्न और अद्र्वनग्न प्रदर्शन करने से ही कोई सफलता नहीं मिलती है। हो सकता है कि पोर्न फिल्मों में काम करने की वजह से सनी लियोनी मशहूर हो गई हो। लेकिन सानिया मिर्जा तो अपने टेनिस खेल की वजह से प्रसिद्ध हुई है। टेनिस के क्षेत्र में सानिया ने जो मुकाम हासिल किया है, उसी की वजह से सरकार के प्रेरणादायक विज्ञापनों में भी सानिया को अवसर मिला है। यानि सानिया हमारे देश के लिए आइकॉन है। रामगोपाल वर्मा ने सानिया को लेकर अपनी जिस सोच का प्रदर्शन किया है, उसका विरोध अब महिलाओं को ही करना चाहिए। 
(एस.पी.मित्तल) (14-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment