Monday 19 June 2017

#2706
तो मंत्री अनिता भदेल ने किया प्रधानमंत्री का सपना साकार। एक हजार महिलाएं बनी आत्मनिर्भर। 12 बालिकाएं अब हवाई यात्रा करेंगी। 
=============
अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक और राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल विकास के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्रीमती भदेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बालिकाओं के लिए कौशल विकास का बड़ा शिविर लगाया। 12 जून को शुरू हुए इस शिविर का 19 जून को अंतिम दिन था। चन्द्रवरदाई नगर में ऑल सेन्ट गल्र्स स्कूल के मैदान पर लगे इस शिविर में एक हजार से भी अधिक बालिकाओं ने मेहन्दी लगाने से लेकर ब्यूटी पार्लर तक का काम सीखा। श्रीमती भदेल ने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षित बालिकाएं रोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बन गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल में कौशल विकास का अलग से मंत्री बनाया है। मोदीजी का प्रयास है कि युवा वर्ग ऐसा हुनर सीखे, जिससे उन्हें अपने आप रोजगार मिल सके। यह माना कि शिक्षा की डिग्री का महत्व है। लेकिन जिंदगी में असल डिग्री तो कोई हुनर सीखना है। मैंने प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए ही बालिकाओं के लिए कौशल विकास का शिविर आयोजित किया। सभी बालिकाओं ने 8 दिनों तक दिनभर शिविर स्थल पर रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की। बालिकाओं के भोजन आदि की व्यवस्था नि:शुल्क की गई थी।  8 दिनों में जिन बालिकाओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, उन्हें अब हवाई यात्रा करवाई जाएगी। इसके लिए 12 बालिकाओं का चयन होगा। मेरा प्रयास है कि प्रशिक्षित बालिकाओं को सरकार की योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाकर आर्थिक दृष्टि से अपने पैरों पर खड़ा किया जाए। उन्होंने बताया कि बालिका कौशल विकास शिविर की जानकारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी दी गई है। आठ दिनों में अनेक मंत्रियों ने भी शिविर का अवलोकन किया। शिविर में प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं को एमडीएस यूनिवर्सिटी के कौशल विकास और उद्यमिता संकाय की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
एस.पी.मित्तल) (18-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment