Wednesday 14 June 2017

#2682
भारतीय किसान संघ के शांतिपूर्ण धरने को भी बेहद गंभीरता से ले रहा है अजमेर प्रशासन।
======================
भारतीय किसान संघ का 4 दिवसीय धरना 15 जून से अजमेर के आजाद पार्क में शुरू हो रहा है। संघ के प्रतिनिधियों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उनका धरना शांतिपूर्ण होगा। धरने के दौरान न तो कोई घेराव होगा और न ही किसी मार्ग को जाम किया जाएगा। अजमेर संभाग के सभी किसान शांतिपूर्ण तरीके से आजाद पार्क में बैठे रहेंगे। लेकिन इसके बावजूद भी अजमेर प्रशासन किसान संघ के धरने को बेहद गंभीरता से ले रहा है। प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 13 जून को संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल, कलेक्टर गौरव गोयल, एसपी राजेन्द्र सिंह चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा आदि बड़े अधिकारियों ने धरना स्थल का मुआयना किया। बाहर से आने वाले किसानों के वाहनों की पार्किंग का स्थान भी निर्धारित किया गया। किसान संघ के प्रतिनिधियों ने भी भरोसा दिलाया कि धरने में किसी भी असामाजिक तत्त्व को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। असल में मध्य प्रदेश में भी किसानों के आंदोलन की शुरूआत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े भारतीय किसान संघ ने ही की थी। लेकिन आंदोलन को जब कांग्रेस ने हवा दी तो हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। किसान संघ का धरना प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर हो रहा है और किसान संघ भी नहीं चाहता कि मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में हालात बिगड़े। 
(एस.पी.मित्तल) (14-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment