Wednesday 14 June 2017

#2686
किसान आंदोलन के नाम पर अजमेर के कांग्रेसी हुए एकजुट। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन। 
=====================
कांग्रेस के किसान आंदोलन का असर राजस्थान की भाजपा सरकार पर हो या नहीं, लेकिन किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेसियों को एकजुटता दिखाने का अवसर मिल गया है। प्रदेशव्यापी आह्वान के अन्तर्गत 14 जून को अजमेर के कलेक्ट्रेट के बाहर शहर और देहात के कांग्रेसियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। चूंकि किसानों की समस्याओं पर विरोध था, इसलिए शहर के मुकाबले देहात क्षेत्र के कांग्रेसी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। गत विधानसभा चुनाव में पराजित कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व में विधायक एवं मंत्री रहे अधिकांश नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इन नेताओं में नाथूराम सिनोदिया, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, रामस्वरूप चौधरी, श्रीमती नसीम अख्तर, ब्रह्मदेव कुमावत आदि शामिल थे। पूर्व मुख्य सचेतक रघु शर्मा दिल्ली में व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके जबकि नसीराबाद से एकमात्र कांग्रेसी विधायक रामनारायण गुर्जर अपने समर्थकों के साथ उपस्थित रहे। देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आज के प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ता के अलावा आम किसान बड़ी संख्या में शामिल हुआ है। जब यूपी में चुनाव जीतने के लिए भाजपा कर्ज माफी कर सकती है तो फिर राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा रहा? जबकि यूपी के मुकाबले राजस्थान में किसानों की दयनीय स्थिति है। प्रदर्शन में अजमेर के प्रभारी सुरज्ञान सिंह घोसलिया ने कहा कि भाजपा सरकार के किसान विरोधी रवैए में किसानों में भारी नाराजगी है। पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि कांग्रेस के पिछले शासन में दुग्ध उत्पादकों को डेयरी के माध्यम से 2 रुपए प्रति लीटर दूध पर अनुदान दिया जाता था। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही इस अनुदान को बंद कर दिया गया। पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार ने राहत की जो योजनाएं शुरू की थी, उन्हें भाजपा की सरकार ने बंद कर दिया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने प्रदर्शन में आए सभी लोगों का आभार जताया। बाद में किसानों की समस्या को लेकर प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया गया है। 
एस.पी.मित्तल) (14-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment