Wednesday 21 June 2017

#2718
भगवान की मूर्तियों पर टैक्स लगाना हिन्दुओं की आस्था पर हमला है। स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज। 
=============
जोशी मठ और द्वारकापीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के प्रतिनिधि और जयपुर स्थित संचेतना संस्था के प्रमुख स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज ने 21 जून को एक पत्रकार सम्मेलन में मूर्तियों पर टैक्स लगाने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आगामी 1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू कर रही है। जीएसटी के दायेर में भारतीय सनातन संस्कृति के देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी शामिल किया गया है। सरकार अब हमारे देवी-देवताओं की मूर्तियों पर 28 प्रतिशत टैक्स की वसूली करेगी। अब तक किसी भी सरकार ने देवी-देवताओं की मूर्तियों पर टैक्स लगाने की हिम्मत नहीं की। सभी सरकारों ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए मूर्तियों को टैक्स के दायरे से बाहर रखा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली भाजपा की सरकार ने हिन्दुओं की आस्था पर हमला करते हुए देवी-देवताओं की मूर्तियों पर भी 28 प्रतिशत का टैक्स लगा दिया है। सवाल सिर्फ मूर्तियों का ही नहीं है, बल्कि मूर्तियां बनाने वाले कलाकारों का भी है। देश में ऐसे अनेक परिवार हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे देवी-देवताओं की मूर्तियों को बना रहे हैं। ऐसे कलाकारों की आजीविका का साधन तो मूर्ति निर्माण है ही, लेकिन ऐसे परिवार हमारी सनातन संस्कृति को भी जिंदा रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिन्दू परिवार में अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियां मिल जाएंगी। मूर्ति जरा सी भी खंडित होने पर मंदिर में नई मूर्ति स्थापित की जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन मूर्तियों के प्रति हिन्दुओं की कितनी गहरी आस्था है। भाजपा की सरकार को हिन्दू विचारधारा की सरकार माना जाता है। एक ओर हमारे प्रधानमंत्री विभिन्न मंदिरों में जाकर सनातन संस्कृति के अनुरूप पूजा पाठ करते हैं, लेकिन वहीं मंदिरों में रखी मूर्तियों पर टैक्स भी लगाते हैं। 
सरकार को चाहिए कि देव-देवताओं की मूर्तियों को टैक्स के दायरे से बाहर रखें। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है जो जनआक्रोश देश में फैलेगा, उसका मुकाबला कोई भी सरकार नहीं कर पाएगी। जैन समाज में तो बड़ी-बड़ी मूर्तियां स्थापित की जाती है। जब जैन तीर्थोंकरों की मूर्तियों पर भी टैक्स लगेगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेशभर में आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए उनके मोबाइल नम्बर 9314230949 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
एस.पी.मित्तल) (21-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment