Monday 19 June 2017

#2704
तो मंत्री देवनानी की पहल पर तीन हजार महिला-पुरूष रोजाना कर रहे हैं योग। तीस स्थानों पर लगे हैं शिविर। 
==================
अजमेर उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक और राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी राजस्थान ही नहीं देश के एक मात्र जनप्रतिनिधि होंगे, जिन्होंने अपने दम पर एक साथ 30 स्थानों पर योग शिविर लगा कर हजारों महिला-पुरूषों को निरोगी बनाने का प्रयास किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में देवनानी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 28 वार्डों में 30 योग शिविर लगाए हैं। 14 जून से शुरू हुए ये शिविर 23 जून को समाप्त होंगे। इस शिविरों में 3 हजार से भी ज्यादा महिला-पुरूष रोजाना योग कर रहे हैं। इसे देवनानी की मेहनत ही कहा जाएगा कि सभी 30 शिविर स्थलों पर अनुभवी योग प्रशिक्षक उपलब्ध हंै और सभी शिविरार्थियों को रोजाना अंकुरित दाने दिए जा रहे हैं। शिविरों को सफल बनाने में देवनानी के सैंकडों समर्थक लगे हुए हैं। भाजपा के सभी पार्षद सक्रिय हैं। देवनानी ने कहा कि कोई कार्यक्रम एक स्थान पर करना तो आसान है, लेकिन लगातार 10 दिनों तक 30 स्थानों पर कार्यक्रम करना चुनौतीपूर्ण काम था। लेकिन उन्हें इस बात का संतोष है कि योग शिविरों के प्रति लोगों में आकर्षण रहा। प्रत्येक शिविर में 100 से भी ज्यादा महिला-पुरूष भाग ले रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि लोग योग के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा लोगों को प्रतिदिन योग करना अपनी आदत में डाल लेना चाहिए। यदि रोजाना आधा घंटे योग किया जाए तो जीवन में कभी भी दवाई नहीं लेनी पड़ेगी। देवनानी ने योग शिविरों में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। देवनानी को उम्मीद है कि 30 स्थानों में से कम से कम 10 स्थानों पर अब योग शिविर नियमित लगेंगे। क्षेत्रीय लोगों ने अपने स्तर पर 23 जून के बाद भी शिविर को जारी रखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में वैशाली नगर के टीकमचंद स्कूल के मैदान में लगे शिविर को भी निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय पार्षद चन्द्रेश सांखला ने बताया कि इस शिविर से योग के प्रति जो जागरूकता बढ़ी है, उसे देखते हुए ही क्षेत्रीय लोग अपने स्तर पर शिविर का संचालन करेंगे। इस शिविर में योग प्रशिक्षक नेमीचंद तम्बोली अपनी सेवाएं नि:शुल्क दे रहे हैं। 
एस.पी.मित्तल) (19-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment