Friday 23 June 2017

#2724
डीएसपी मोहम्मद अयूब की बेरहमी से हत्या। आखिर कश्मीरी ऐसा क्यों कर रहे हैं?
23 जून की तड़के जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक मस्जिद के बाहर कश्मीरियों ने डिप्टी एसपी मोहम्मद अयूब की पीट-पीट कर हत्या कर दी। अयूब को पहले निर्वस्त्र किया गया और फिर पत्थर मार-मार कर जान ले ली। हत्या के समय अयूब अपनी ड्यूटी पर था। कहा जा रहा है कि घटना के समय मस्जिद में अलगाववादी नेता मीर वाइज बैठे हुए थे। अयूब की हत्या पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस को एक अनुशासित फौज है। यदि पुलिस के सब्र ने जवाब दे दिया तो फिर क्या होगा? एक वक्त था जब पुलिस की जिप्सी देखकर लोग भाग जाते थे। कश्मीरी ऐसा कोई काम न करे, जिससे पुराना वक्त लौट आए। समझ में नहीं आता कि आखिर कश्मीरी ऐसा बुरा बर्ताव क्यों कर रहे हैं? यह बात पूरी तरह साफ हो गई है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के इशारे पर कश्मीर के अलगाववादी नेता आम लोगों को भड़काते हैं। यह बात भी साफ है कि अलगावववादी नेता पाकिस्तान की मदद से ऐशो आराम की जिन्दगी व्यतीत कर रहे हैं। 
यदि कुछ कश्मीरियों को यह लगता है कि अनेक नेता कश्मीर को भारत से आजाद करा लेंगे तो यह उनका मुगालता है। भारत में रहते हुए कश्मीरी वाकई में जन्नत में रह रहे हैं। कश्मीरी यह देंखे कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हालात कैसे हैं? वहां के मुसलमानों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। जबकि हमारे यहां अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीरियों को अनेक रियायतें मिली हुई हैं। श्रीनगर में कश्मीरी इसलिए एक डीएसपी की हत्या कर रहे है कि वहां हिन्दू समुदाय के लोग नहीं रहते। यदि आज कश्मीर घाटी में हिन्दू भी रहते तो इस तरह मोहम्मद अयूब की हत्या नहीं हो सकती थी। सब जानते हैं कि पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों की वजह से चार लाख हिन्दुओं को पीट पीट कर भगा दिया। अब घाटी में खुद मुसलमान ही अलगाववादियों के शिकार हो रहे हैं। जो लोग कश्मीरियों के हिमायती हैं वे बताए मोहम्मद अयूब की हत्या क्यों की गई? आखिर कश्मीरियों की ऐसी कौनसी विचारधारा है, जिसके अंतर्गत मोहम्मद अयूब को मौत के घाट उतारा जाता है। 
(एस.पी.मित्तल) (23-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment