Thursday 9 September 2021

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकियों की सरकार बनवाई तो भारत ने सड़क पर युद्धक विमानों को दौड़ा कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।राजस्थान के जालोर बाड़मेर नेशनल हाईवे पर (गंधव-बरवासर खंड) 3 किलोमीटर लम्बी और 33 मीटर चौड़ी एयर स्ट्रिप बनाई।अब पाकिस्तान से 40 किलोमीटर दूर युद्धक विमान उतर और उड़ सकेंगे।

अफगानिस्तान में आतंकियों की सरकार बनवाकर पाकिस्तान दुनियाभर में अपनी पीठ थपथपा रहा है, लेकिन 9 सितम्बर को मोटर वाहन वाली सड़क पर युद्धक विमानों की लैंडिंग करवाकर भारत ने सैन्य क्षेत्र महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान के जालोर-बाड़मेर नेशनल हाईवे के गंधव बरवासर खंड में हमारे सड़क मंत्रालय ने तीन किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी जो सड़क बनाई है उस पर अब वायुसेना के हरक्यूलिस जैसे बड़े मालवाहक जहाजों के साथ साथ सुखोई और जगुआर जैसे युद्धक विमान भी उतर और उड़ सकेंगे। 9 सितम्बर को इस एयरस्ट्रिप के उद्घाटन के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वायु सेना व आर्मी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्रियों ने विमान से उतर कर इस सड़क नुमा एयर स्ट्रिप का उद्घाटन किया। सबसे खास बात यह है कि यह सड़क पाकिस्तान की सीमा से मात्र 40 किलोमीटर दूर है। यानी इस सड़क पर खड़े हमारे युद्धक विमान पलक झपकते ही पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर हमला कर सकते हैं। अफगानिस्तान में आतंकियों की सरकार बनवाकर पाकिस्तान अपनी बड़ी उपलब्धि मान रहा है, लेकिन भारत ने 40 किलोमीटर की दूरी पर युद्धक विमान उतार कर पाकिस्तान को अपनी ताकत से अवगत करा दिया है। सब जानते हैं कि हमारे बाड़मेर जैसलमेर जिलों की सीमाएं पाकिस्तान से लगी हुई हे। ऐसे में इस एयरस्ट्रिप का सामरिक दृष्टि से बहुत महत्व है। असल में अपनी सीमाओं को मजबूत करने की दृष्टि से केंद्र सरकार ने भारत माला प्रोजेक्ट बनाया है। इसके अंतर्गत देशभर में ऐसी 15 एयरस्ट्रिप सड़कों पर बनाई जाएगी, इसका मकसद सीमावर्ती क्षेत्रों को आपस में जोड़ा भी हे। 12 एयरस्ट्रिप में से पहली जालोर बाड़मेर के नेशनल हाइवे वाली है। 9 सितम्बर को जब इस एयर स्ट्रिप पर हमारे जगुआर और सुखोई विमान दहाड़े तो पाकिस्तान तक गूंज सुनाई दी। नितिन गडकरी का कहना रहा कि नेशनल हाईवे पर युद्धक विमान वाली एयर स्ट्रिप का निर्माण करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने इस चुनौती को स्वीकार किया इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जाता है। आज मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत मजबूत स्थिति में खड़ा है। हम प्रतिदिन दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहे हैं जो विश्व रिकॉर्ड है। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जो प्रतिदिन दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहा हो। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की रक्षा मजबूती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
S.P.MITTAL BLOGGER (09-09-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment