Saturday 20 May 2023

अजमेर डेयरी बूथों पर अब फ्लेवर्ड आइसक्रीम और कढ़ी के लिए खट्टी छाछ भी मिलेगी।सेवा भारती का सर्वधर्म विवाह सम्मेलन 27 जून को पुष्कर में।किफायती दर वाली बाइक होंडा शाइन अब अजमेर में भी उपलब्धत।अग्रवाल समाज की ओर केरला स्टोरी का शो 25 मई को।

19 मई को जयपुर स्थित राजस्थान सरकार के सचिवालय से सटे योजना भवन में संचालित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बेसमेंट में रखी अलमारी से जो 2 करोड़ 31 लाख रुपए और एक किलो की सोने की ईंट मिली उस प्रकरण में पुलिस ने विभाग के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यादव ने स्वीकार किया है कि यह राशि रिश्वत की है जो वह संबंधित कंपनियों से ले रहा था। यह सही है कि यादव अकेले दम पर रिश्वत नहीं ले सकता। 2 करोड़ 31 लाख और 63 लाख रुपए के मूल्य के सोने का यादव अकेला मालिक है, इसलिए जी जाने वाली रिश्वत की राशि तो बहुत ज्यादा है। बड़े अधिकारियों की मेहरबानी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि संयुक्त निदेशक बनने के बाद भी यादव को विभाग के स्टोर का इंचार्ज बना रखा है। यादव स्टोर इंचार्ज भी वर्ष 2003 से लगातार है। इन 20 वर्षों में कई आईएएस बदले, लेकिन किसी ने भ यादव को स्टोर से नहीं हटाया। यादव विभाग की क्रय समिति के सदस्य भी बने रहे। जयपुर पुलिस ने यह मामला अब एसीबी को सौंप दिया है। लेकिन अब इस मामले में जांच का दायरा आगे नहीं बढ़ेगा, क्योंकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से लेकर एसीबी तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अधीन ही आते हैं। यदि जांच आगे बढ़ी तो बात दूर तक जाएगी। वैसे भी जब यादव ने बरामद राशि और सोना अपना स्वीकार कर लिया है तो फिर आगे जांच की क्या जरूरत है? गत वर्ष रीट परीक्षा का पेपर लीक होने पर सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली को बर्खास्त कर दिया, लेकिन जब जारौली ने पेपर लीक के आरोपियों पर राजनीतिक संरक्षण होने का बयान दिया तो जारौली को क्लीन चिट दे दी गई, ताकि राजनेताओं के चेहरे उजागर नहीं हों। इसी प्रकार सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर पुलिस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार तो किया, लेकिन आयोग के अन्य जिम्मेदारों की कार्यशैली की जांच नहीं की। जांच आगे बढ़ती तो आयोग के अध्यक्ष के कामकाज की भी समीक्षा होती। जिस प्रकार रीट और शिक्षक भर्ती पेपर लीक के मामले दब गए उसी प्रकार वेद प्रकाश यादव के भ्रष्टाचार का मामला भी दब जाएगा। देश में संभवत: यह पहला अवसर होगा, जब किसी राज्य के सचिवालय से सटे सरकारी भवन की अलमारी से इतनी बड़ी राशि बरामद की है। चूंकि रिश्वत लेने वालों को कोई डर नहीं है, इसलिए सरकारी दफ्तर की अलमारी में ही नोटों को रखा जा रहा है। भ्रष्टाचारियों की हिम्मत की तो दाद देनी होगी। 

S.P.MITTAL BLOGGER (21-05-2023)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment