Monday 29 May 2023

नए संसद भवन में पहला दिन बेहद सुखद रहा।अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में अजमेर के भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी भी उपस्थित रहे। चौधरी ने बताया कि नए भवन का पहला दिन बहुत ही सुखद रहा। पहले वाले भवन में लगातार दो तीन घंटे बैठना मुश्किल होता था। अनेक सांसद कुछ समय बैठने के बाद सेंट्रल हॉल में चले जाते थे, लेकिन नए भवन में बैठने की सुविधा भी बेहद आरामदायक है। हर सांसद के सामने टीवी स्क्रीन लगी हुई। इसमें संसद की कार्यवाही का विस्तृत ब्योरा है। अब किसी भी सांसद को कागज की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही किसी विधेयक का एजेंडा सांसद को देने की जरूरत है। इतना ही नहीं सांसद के पास जो माइक्रो फोन है उसमें भाषाओं का रूपांतरण भी है। यदि कोई सांसद तमिल भाषा में अपनी बात रख रहा है तो उसे हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में भी सुना जा सकता है। इसी प्रकार हिन्दी भाषा का रूपांतरण अन्य भाषाओं में भी रखा गया है। ऐसे में सभी सांसद एक दूसरे की बात को आसानी से सुन सकेंगे। चौधरी ने बताया कि पुराने संसद भवन में दर्शक दीर्घा ऐसी थी जिसमें बैठक कर सभी सांसदों को नहीं देखा जा सकता था। दर्शक दीर्घा का स्थान भी बहुत छोटा था। लेकिन अब दर्शक दीर्घा ऐसे स्थान पर रखी गई है ताकि कोई भी व्यक्ति उपस्थित सभी सांसदों को देख सकता है। उन्होंने कहा कि अनेक सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को लोकसभा दिखाने के लिए लाते हैं। लेकिन ऐसे दर्शक अपने क्षेत्र के सांसद को ही नहीं देख पाता था। लेकिन अब दर्शक दीर्घा में बैठा व्यक्ति अपने सांसद को आसानी से देख सकता है। यहां तक कि उसके संबोधन को सुन भी सकता है। चौधरी ने कहा कि नया संसद भवन सांसदों के लिए तो उपयोगी है ही  साथ ही सरकार के लिए भी आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार के अनेक मंत्रालय किराये के भवनों में चलते हैं,ऐसे अधिकांश भवन कांग्रेस के नेताओं के है। सरकार को मासिक करोड़ों रुपया किराये के तौर पर चुकाना पड़ता है, लेकिन अब संसद भवन के निकट ही बड़ी बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिसमें मंत्रालयों के कार्यालय स्थापित हो जाएंगे, इससे सरकार को करोड़ों रुपए की बचत होगी। चौधरी ने कहा कि आगामी वर्षों में सांसदों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भी 800 से ज्यादा सांसदों के बैठने की व्यवस्था नए भवन में की गई है। आने वाले दिनों में प्रत्येक सांसद को संसद भवन परिसर में ऑफिस भी मिलेगा ताकि कार्य की सुगमता हो सके। चौधरी ने नए संसद भवन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की ही दृढ़ इच्छा शक्ति रही कि मात्र तीन वर्ष में नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया। नए भवन में भारत के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व को भी दर्शाया गया है। मैं मानता हूं कि यह भवन संसद भवन नहीं है, बल्कि बेजोड़ कलाकृतियों को देखने का एक स्थान भी है। मेरा प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को संसद भवन दिखाया जाए। चौधरी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों के सांसदों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया उन्हें एक महत्वपूर्ण अवसर गवा दिया है। उद्घाटन समारोह को वर्षों तक याद रखा जाएगा। चौधरी ने इस बात पर भी खुशी जताई कि संसद भवन के ऐतिहासिक उद्घाटन के बाद पीएम मोदी 31 मई को अजमेर की यात्रा कर रहे हैं। अजमेर आगमन पर मोदी जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। मोबाइल नंबर 9571396889 पर नए संसद भवन की और अधिक जानकारी सांसद भागीरथ चौधरी से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (29-05-2023)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment