Thursday 25 May 2023

सृष्टि के रचियता ब्रहमा जी की भूमि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रव्यापी जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत करेंगे।पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी नजर, 31 मई को पुष्कर के निकट कायड़ में मोदी की आमसभा

यह माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर एक्शन के पीछे कुछ न कुछ महत्व की बात छिपी रहती है। यह बात मोदी के सहयोगी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भीं सार्वजनिक तौर पर स्वीकारी है। शाह का कहना है कि मोदी के एक्शन का अध्ययन किया जाना चाहिए क्योंकि एक्शन के पीछे महत्व होता है। 31 मई को जब पीएम मोदी की जनसभा अजमेर में करवानी की बात सामने आयी तभी से सभा को लेकर चर्चाएं हो रही है। सवाल में जब उठाया जा रहा कि विधानसभा चुनाव 5 महीने शेष है तब इतनी जल्दी प्रधानमंत्री की सभा क्यों करवाई के जा रही है? ऐसे कई सवालों जवाब तलाशे जा रहे है, लेकिन एक्शन के पीछे के महत्व का अध्ययन करने वालों का मानना है कि मोदी की अजमेर की सभा सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी से जुड़ी हुई हैं। इस सभा का ज्यादा महत्व अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए है। चूंकि ब्रह्मा जी ने पुष्कर में ही यज्ञ किया इसलिए मोदी की सभा 'भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुष्कर से सटे कायड में हो रही है। जिस भूमि पर सभा होगी वह भूमि पुष्कर तीर्थ क्षेत्र भी मानी जाती है। राजनैतिक नजरिए से यह क्षेत्र पुष्कर विधानसभा में ही आता है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पूरे देश में महा जनसम्पर्क अभियान चलायेगी। इस अभियान में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत के स्थान को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर भाजपा मुख्यालय तक में बहुत अध्ययन हुआ। व्यापक अध्ययन के बाद ही यह निष्कर्ष निकला की अभियान की शुरुआत सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी की भूमि से किया जाए। यही वजह रही कि पीएम मोदी की सभा 31मई को दोपहर दो बजे पुष्कर के निकट कायड़ में हो रही है। इस जनसभा में ही महाजनसम्पर्क अभियान की घोषणा की जाएगी। इसकी घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री करेंगे। यानि लोकसभा चुनाव का आगाज सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी की भूमि से होगा। पुष्कर क्षेत्र के भाजपा विधायक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही पीएम मोदी की सभा का लाभ पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा। लेकिन मोदी की यह सभा लोकसभा चुनाव के आगाज के लिए है। पुष्कर क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश रावत ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के आगमन को बहुत महत्वपूर्ण माना है। रावत ने पीएमओ में संदेश भिजवाया है कि पीएम मोदी पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना के साथ-साथ मंदिर में ब्रहमा जी की प्रतिमा के दर्शन भी करें।
रावत को उम्मीद है कि पीएम मोदी धार्मिक अनुष्ठान के लिए पुष्कर जायेंगे। वहीं पीएम की सभा की तैयारियों में जुटे भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि पीएम की सभा में दो लाख भाजपा कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और विधायक दल के नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में तैयारियां की जा रही है। सभा स्थल के निकट ही हैलीपेड का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि पीएम मोदी का हेलिकोप्टर उतर सके। देवनानी ने कहा कि मोदी की घोषणा के साथ ही देश भर में भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसम्पर्क करेंगे।
S.P.MITTAL BLOGGER (25-05-2023)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment