Thursday 30 August 2018

सेवाभारती अजमेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 सितम्बर को सूचना केन्द्र में।

सेवाभारती अजमेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 सितम्बर को सूचना केन्द्र में।
=====

अजमेर में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही सेवाभारती की ओर से 2 सितम्बर को दोपहर दो बजे अजमेर के सूचना केन्द्र में श्याम तेरे कितने नाम पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। संस्था के प्रांत महामंत्री मोहनलाल खंडेलवाल ने बताया कि सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ता समाज के पिछड़े वर्गों में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, स्वाबलम्बन आदि के क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। देश भर में एक लाख 75 हजार सेवा केन्द्र हैं, जबकि अजमेर में 20 सेवा केन्द्रों के माध्यम से समाज में समसरता बढ़ाई जा रही है।  कार्यकर्ताओं और सेवा कार्यों के लाभार्थियों के लिए ही सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के संयोजक विकास पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी भुवनेश्वर मिश्रा, विष्णु गर्ग, पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी महाराज, मोहन सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह, रामचरण बंसल, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। इस समारोह के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9352008347 पर मोहनलाल खंडेलवाल से प्राप्त की जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल) (30-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment