Friday 17 August 2018

5000 हेलमेट मुफ्त में बैठकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

5000 हेलमेट मुफ्त में बैठकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
अजमेर उत्साह के साथ निकली राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली। थानेदार महावीर को मिला राष्ट्रपति पदक
स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को अजमेर में शहीद भगत सिंह सभा की ओर से 5000 में निशुल्क बांटकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद लिम्बा बुक ऑफ इंडिया बुक वालों ने विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी दे दिया। निःशुल्क हेलमेट देने का रिकॉर्ड अब तक दुबई के नाम था, दुबई में 3000 हेलमेट मुफ्त में दिए गए थे। 15 अगस्त को निशुल्क हेलमेट लेने वाले निर्धारित समय से 2 घंटे पहले ही रीजनल कॉलेज की चैपाटी पर खड़े हो गए। आयोजक ने पहले से ही माकुल इंतजाम कर रखे थे। मुफ्त हेलमेट देने में कोई परेशानी न हो इसके लिए पूर्व में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिन लोगों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाली स्लीप थी उन सभी को हेलमेट दिए जा रहे थे तो उधर मंच पर देश भक्ति के कार्यक्रम हो रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, मेयर धर्मेंद्र गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह रलावता आदि भी उपस्थित रहे। बाद में इन अतिथियों ने झंडी दिखाकर राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली का शुभारंभ किया। इस रैली में निशुल्क हेलमेट प्राप्त करने वाले दुपहिया वाहन चालक तो शामिल ही थे, साथ ही स्वयं का हेलमैट सिर पर लगाकर आए सैकड़ों वाहन चालकों ने भी भाग लिया। यह रैली शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए शाम को बजरंग गढ़ स्थित विजय स्मारक पर समाप्त हुई। रैली को सफल बनाने में विजय तत्ववेदी, अमित स्वरूप उपाध्याय, सुरेश शर्मा, पवित्र कोठारी, नारायण गुर्जर, प्रमोद जैन, चंद्रभान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रैली सफलता के लिए मोबाइल नम्बर 9636007744 पर विजय तत्ववेदी को बधाई दी जा सकती है। 
थानेदार महावीर को मिला राष्ट्रपति पदकः
नागौर जिले के थावला पुलिस स्टेशन पर सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात रह कर उल्लेखनीय कार्य करने की वजह से महावीर सिंह राजपूत को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। 15 अगस्त को यह सम्मान राजपूत को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पदक और राष्ट्रपति द्वारा दिया गया सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया; उल्लेखनीय है कि राजपूत अजमेर के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर लम्बे समय तक तैनात रहे थे। राजपूत ने कांस्टेबल के पद पर कार्य शुरू किया और उल्लेखनीय कार्य करते हुए उपनिरीक्षक के पद पर पहुंचे हैं। अब राष्ट्रपति पदक मिलने से पदोन्नती का अवसर और मिल गया है। मोबाइल नम्बर 9413412345 पर राजपूत को बधाई दी जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल) (16-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
  

No comments:

Post a Comment