Monday 6 August 2018

शौचालयों में चल रही हैं पान और परचून की दुकानें।

शौचालयों में चल रही हैं पान और परचून की दुकानें। कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा ने लोकसभा में उठाया मुद्दा।
========

6 अगस्त को अजमेर से कांग्रेस के सांसद डाॅ. रघु शर्मा ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों का मुद्दा उठाया। स्पीकर सुमित्रता महाजन के माध्यम से सांसद ने सरकार को बताया कि लोगों ने मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण कर लिया। लेकिन उन्हें दो वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद 12 हजार रुपए का भुगतान नहीं मिला है। जबकि सरकार ने 12 हजार रुपए का अनुदान देने की घोषणा की थी, गरीब ग्रामीणों ने कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण किया था। सांसद शर्मा ने कहा कि अनेक स्थानों पर शौचालय काम नहीं आ रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में पानी की भीषण किल्लत है। यही वजह है कि परेशान ग्रामीणों ने इन शौचालयों में पान और परचून की दुकानें खोल ली है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि लोगों को बकाया भुगतान जल्द दिलवाया जावे और शौचालयों के लिए पानी की इंतजाम करवाया जाए। 

No comments:

Post a Comment