Friday 17 August 2018

आखिर तीन माह बाद मिल ही गया अजमेर को स्थायी संभागीय आयुक्त।

आखिर तीन माह बाद मिल ही गया अजमेर को स्थायी संभागीय आयुक्त। एलएन मीणा ने संभाला पदभार।
=====
16 अगस्त को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एलएन मीणा ने अजमेर के संभागीय आयुक्त का पद संभाल लिया है। इसके साथ अजमेर को अब स्थाई आयुक्त मिल गया है। असल में तीन माह पहले जून में अजमेर के संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा का तबादला बीकानेर इसी पद पर कर दिया गया। चूंकि सरकार ने नए संभागीय आयुक्त की नियुक्ति नहीं की इसलिए मीणा ही काम चलाऊ आयुक्त बने रहे। थोड़े दिन बाद सरकार ने भवानी सिंह देथा की अजमेर में नियुक्ति दी, लेकिन देथा की रुचि खान विभाग में काम करने की थी, इसलिए देथा ने भी संभागीय आयुक्त का पद नहीं संभाला। इसे हनुमान सहाय मीणा का प्रशासन में दबदबा ही कहा जाएगा कि उन्हें अजमेर के आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज विधिवत तौर पर दे दिया गया। अतिरिक्त चार्ज में मीणा ने स्थाई आयुक्त की तरह ही काम किया। थोड़े दिन बाद सरकार ने देथा को उनकी इच्छा के अनुरूप खान विभाग में नियुक्ति दे दी। इसके साथ ही एलएन मीणा को अजमेर का आयुक्त नियुक्त किया। 16 अगस्त को एलएन मीणा ने हनुमान सहाय से संभागीय आयुक्त का पद संभाल लिया। इसके साथ ही हनुमान सहाय का अजमेर प्रशासन में दखल समाप्त हो गया और एलएन मीणा के तौर पर अजमेर में स्थाई आयुक्त मिल गया। 
एसपी से रहा विवादः
हनुमान सहाय मीणा और अजमेर के तात्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह च ौधरी का विवाद चर्चा में रहा था। मीणा को उम्मीद थी कि उनके अधीन आने वाले अजमेर जिले के पुलिस अधीक्षक उनके हथियार लाइसेंस पर कोई आपत्ति नहीं करेंगे, लेकिन पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के पास अंतिम हस्ताक्षर के लिए मीणा की फाइल आई तो च ौधरी ने मीणा को हथियार लाइंसेस देने में सहमति नहीं दी। हालांकि मीणा ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन च ौधरी अपने निर्णय पर अटल रहे। लेकिन तात्कालीन कलेक्टर गौरव गोयल ने अपने विशेष अधिकारों का उपयोग कर बिना रिपोर्ट के संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा को लाइसेंस जारी कर दिया।
एस.पी.मित्तल) (16-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment