Saturday 4 August 2018

कलेक्टर द्वारा आवंटित भूमि पर ग्रामीणों का कब्जा। आवंटन पर ग्रामीणों का ऐतराज।

कलेक्टर द्वारा आवंटित भूमि पर ग्रामीणों का कब्जा। 
आवंटन पर ग्रामीणों का ऐतराज।
=====

अजमेर जिले की मसूदा पंचायत समिति के गांव अमृतपुरा के ग्रामीण एरिया में उद्यमियों को जो 19 बीघा भूमि आवंटित की गई, उस पर अब ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना ही पटवारी और तहसीलदार की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने गत वर्ष तीन उद्यमियों को भूमि का आवंटन कर दिया। जिन उद्यमियों को आवंटन किया गया उसमें ब्यावर के रीको हाउसिंग काॅलेनी निवासी राकेश बंसल, मधु सूदन बंसल को 11 बीघा, ब्यावर के ही मैसर्स एसआर मिनरल्स के पारस जैन व राहुल जैन को चार बीघा तथा सराधना पाली के श्रीजी मिनरलस के आयूष तापड़िया को साढ़े चार बीघा भूमि आवंटित कर दी। यह भूमि पौने दो लाख रुपए बीघा की दर से दी गई। जबकि इस समय बाजार भाव 25 लाख रुपए प्रति बीघा का है। चूंकि आवंटन से पूर्व ग्रामीणों की सहमति नहीं लंी गई। इसलिए अब ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर जमीन का कब्जा उद्योगपतियों को नहीं देंगे। अब रात और दिन गांव वाले भूमि की निगरानी कर रहे हैं। इस संबंध में जिला परिषद में भाजपा के सदस्य विजय सिंह रूपाहेली के नेतृत्व में अजमेर की कलेक्टर आरती डोगरा को ज्ञापन भी दिया गया। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि जांच में यदि आवंटन में कोई अनियमितता पाई गई तो आवंटन को निरस्त कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से मौके पर शांति बनाए रखने की अपील की । वहीं 4 अगस्त को उद्योगपतियों ने भूमि को नापने और कब्जा लेने का प्रयास किया था। उद्योगपतियों का कहना है कि उन्होंने नियमों के अनुरूप आवेदन किया था। तभी उन्हें डीएलसी की दर पर भूमि का आवंटन हुआ है।
एस.पी.मित्तल) (04-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment