Monday 5 July 2021

राहुल गांधी बन सकते हैं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता। प्रतिपक्ष के नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलता है। संवैधानिक पदों पर होने वाली नियुक्तियों में भी राय ली जाती है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता बन सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो लोकसभा में राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधा मुकाबला होगा। मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल के कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी प्रतिपक्ष के नेता है, लेकिन गांधी परिवार चौधरी की भूमिका से संतुष्ट नहीं है। चौधरी के नेतृत्व में ही हाल ही में पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था। लेकिन कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली। राहुल गांधी के प्रतिपक्ष का नेता बनने की इसलिए भी संभावना है कि वे कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से लगातार इंकार कर रहे हैं। प्रतिपक्ष का नेता बनने से विपक्ष की राजनीति में राहुल गांधी का कद और ऊंचा हो जाएगा। लोकसभा के नियमों के अनुसार प्रतिपक्ष के नेता को हर मुद्दे पर बोलने का अधिकार होता है। प्रतिपक्ष के नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिलता है। अभी राहुल गांधी को सांसद की सुविधाएं मिलती है। हालांकि राहुल की सुरक्षा में कोई कमी नहीं है, लेकिन राजनीति में प्रतिपक्ष के नेता का रुतबा अलग ही होता है।  संवैधानिक पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार प्रतिपक्ष के नेता की राय भी लेती है। विभिन्न मुद्दों पर प्रतिपक्ष के नेता की राय को महत्व दिया जाता है। राहुल गांधी अभी कांग्रेस के सांसद के तौर पर केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं, लेकिन प्रतिपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी की आलोचना की गंभीरता भी बढ़ जाएगी। 547 सांसदों में कांग्रेस के 52 सांसद हैं। लेकिन लोकसभा में कांग्रेस ही सबसे बड़ा विपक्षी दल है। इसलिए कांग्रेस के सांसद को ही प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाता है। 52 सांसदों में राहुल गांधी के नेतृत्व को चुनौती देना वाला कोई नहीं है। अधीर रंजन चौधरी भी राहुल गांधी के लिए प्रतिपक्ष के नेता का पद छोड़ने को तैयार है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी की माताजी श्रीमती सोनिया गांधी भी चाहती है कि उनका बेटा प्रतिपक्ष का नेता बने। शरद पवार, ममता बनर्जी जैसे अनेक नेता है जो विपक्ष की राजनीति में राहुल गांधी को गंभीरता के साथ नहीं लेते हैं। यदि राहुल गांधी लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता बनते हैं तो इसका असर शरद पंवार और ममता बनर्जी जैसे नेताओं पर भी पड़ेगा। 
S.P.MITTAL BLOGGER (05-07-2021)
Website- www.spmittal.in
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment