Monday 2 February 2015

अनिता भदेल के लिए चुनौती है रेलवे का नाला

अनिता भदेल के लिए चुनौती है रेलवे का नाला
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल पिछले 11 वर्ष से अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर भी इस बार भाजपा की सरकार में भदेल को मंत्री भी बनाया गया है। आमतौर पर भदेल को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से सम्पर्क रखने वाला जनप्रतिनिधि माना जाता है, लेकिन अलवर गेट स्थित संत पॉल स्कूल के सामने जो रेलवे का नाला है वह भदेल के लिए चुनौती बना हुआ है। संत पॉल स्कूल से लेकर नौ नम्बर पेट्रोल पम्प तक के मार्ग में यह नाला बना हुआ है। कोई डेढ़ किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर कई जगह पर सड़क और नाले का भेद ही खत्म हो गया है। यही वजह है कि जगह-जगह टूटी सड़क में अक्सर दुपहिया वाहन चालक नाले में गिर जाते हैं। सड़क के किनारे ऐसी कोई दीवार नहीं है जो  दुर्घटनाओं को रोके। भले ही रेलवे की वजह से इस नाले की दीवार नहीं बन पा रही हो, लेकिन जनप्रतिनिधि होने के नाते श्रीमती भदेल की यह जिम्मेदारी है कि इस नाले पर दीवार बनवाई जाए। अब तो भदेल स्वयं मंत्री बन गई हैं और उन्हीं के सुझावों पर अजमेर को स्मार्ट सिटी भी बनाया जा रहा है। यदि अब भी इस डेढ़ किलोमीटर लम्बे नाले पर दीवार नहीं बनी तो फिर भविष्य में उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। अब भदेल के पास भी कोई बहाना नहीं है कि इस समय राज्य में भाजपा का शासन है और केन्द्र में भी भाजपा की ही सरकार है। इतना ही नहीं अजमेर के सांसद भी भाजपा के हैं। राजनीतिक दृष्टि से इस समय अजमेर की स्थिति बहुत मजबूत है। शहर के दूसरे विधायक वासुदेव देवनानी भी मंत्री हैं तथा क्षेत्रीय सांसद सांवरलाल जाट भी केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री है। इतना ही नहीं राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव भी अजमेर के ही हैं। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत भी अजमेर के हैं। इतनी मजबूत स्थिति होने के बाद भी यदि नाले का निर्माण नहीं होता है तो यह क्षेत्र की विधायक श्रीमती भदेल के लिए अफसोस की बात है। क्षेत्र के जागरुक लोग कई बार नाले की समस्या को उठा चुके हैं, लेकिन आज तक भी कोई सुधार नहीं हुआ है। सवाल उठता है कि जब एक नाले की दीवार नहीं बन सकती है तो फिर अजमेर स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment