Saturday 15 September 2018

अजमेर उत्तर से शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के सामने कंवल प्रकाश ने उम्मीदवारी का दावा ठोका। 
====

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चैथी बार चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इन दिनों रात दिन एक किए हुए हैं। चैथी बार उम्मीदवार बनने में देवनानी को कोई संशय नहीं है। लेकिन 15 सितम्बर को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के मनोनीत सदस्य कंवल प्रकाश ने देवनानी के सामने उम्मीदवारी का दावा ठोक दिया है। देवनानी के राजनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए अभी तक भी भाजपा के किसी भी नेता ने देवनानी के सामने अधिकृत तौर पर दावेदारी नहीं जताई थी, लेकिन 15 सितम्बर को किशनानी ने देवनानी का यह भ्रम तोड़ दिया। असल में 15 सितम्बर को दैनिक भास्कर में अजमेर जिले के भाजपा के दावेदारों की सूची प्रकाशित हुई है। इस सूची में कंवल प्रकाश का नाम भी लिखा है। 15 सितम्बर को ही किशनानी ने अपनी फेसबुक पर भास्कर की कटिंग के साथ अपना फोटो भी पोस्ट किया और उत्तर क्षेत्र के मतदाताओं से सहयोग और आशीर्वाद मांगा। अब किशनानी की फेसबुक पर क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि किशनानी ही उत्तर क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इस संबंध में किशनानी का कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लगाकर कोई संगठन विरोधी कार्य नहीं किया है। भाजपा में लोकतंत्र है और इसी के तहत मैंने भी चुनाव में लोगों से आशीर्वाद और सहयोग मांगा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि देवनानी और किशनानी में शुरू से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े होने के बाद भी देवनानी ने किशनानी को शहर संगठन के किसी भी पद पर आने नहीं दिया। किशनानी प्रदेश कार्यकारिणी और प्राधिकरण में भी अपने दम पर मनोनीत हुए हैं। हाल ही में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकर सिंह लखावत का नाम आने के बाद तो किशनानी ज्यादा उत्साहित हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर क्षेत्र को सिंधी बहुल्य मानकर दोनों राजनीतिक दल सिंधी को ही उम्मीदवार बनाते हैं। माना जा रहा है कि देवनानी के व्यवहार से सिंधी समाज में भी इन दिनों नाराजगी बढ़ी है। हालांकि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत आदि भाजपा नेताओं के नाम भी चर्चाओं में हैं, लेकिन देवनानी के सामने दावेदारी प्रस्तुत करने की हिम्मत किशनानी ने ही दिखाई है। किशनानी अपने मोबाइल नम्बर 9829070059 पर लगातार लोगों से सम्पर्क बनाए हुए हैं। 
एस.पी.मित्तल) (15-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment