Thursday 27 September 2018

सांसद रघु शर्मा ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का उद्घाटन किया।

सांसद रघु शर्मा ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का उद्घाटन किया। भाजपा के मंत्री भी रहे मौजूद। पर ट्रेन रवानगी तक नहीं रुके भाजपाई।
====
27 सितम्बर को अजमेर से कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित विश्राम गृह, लिफ्ट तथा तीन एस्केलेटर  का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल और कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सांसद शर्मा ने उम्मीद जताई कि इन सुविधाओं से यात्रियों को आसानी के साथ एक प्लेट फार्म से दूसरे प्लेट फार्म पर जाना हो सकेगा। उन्होंने इसके लिए रेल प्रशासन का भी आभार जताया। सांसद शर्मा को दोपहर तीन बजे अजमेर से रामेश्वर के लिए भी ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी, इसके लिए उद्घाटन के बाद सांसद शर्मा और कांग्रेस के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद रहे, लेकिन मंत्री देवनानी, भदेल और भाजपा के कार्यकर्ता उद्घाटन के बाद चले गए। भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता टेªन रवानगी के समय रेलवे स्टेशन पर मौजूद नहीं था। अजमेर रामेश्वरम के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है। इसका विधिवत शुभारंभ भोपाल रेलवे स्टेशन पर लोकसभा की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने किया, लेकिन तय कार्यक्रम के अनुसार अजमेर रेलवे स्टेशन पर सांसद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टेªन को रवाना किया। भाजपा के कुछ नेताओं का कहना था कि रेल प्रशासन ने  ट्रेन के शुभारंभ के समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया था। इसलिए वे दूसरे समारोह में नहीं रुके। वहीं कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन का कहना रहा कि भाजपा के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को ट्रेन के शुभारंभ तक स्टेशन पर रुकना चाहिए था। 
एस.पी.मित्तल) (27-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment