Thursday 20 September 2018

विवादों से घिरी भगवंत यूनिवर्सिटी में अब नेक टीम का दौरा।

विवादों से घिरी भगवंत यूनिवर्सिटी में अब नेक टीम का दौरा।
गलत तरीके से मार्कशीट और डिग्री देने का मामला लम्बित है।
=====

विवादों से घिरी अजमेर की प्राइवेट भगवंत यूनिवर्सिटी में 20 सितम्बर को नेशनल एस्समेंट एंड ऐक्रीडेशन कौंसिल (नेक) की छह सदस्यीय टीम ने दौरा किया। असल में प्रतिस्पर्धा के दौर में यूनिवर्सिटी को लोकप्रिय और ख्याति प्राप्त बनाने के लिए भगवंत यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनिल सिंह ने नेक टीम को विभिन्न कोर्सेज के निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया है। जानकारी के मुताबिक 20 सितम्बर को अजमेर पहुंची नेक की टीम ने नौगांव (असम) के पूर्व कुलपति डीका, आगरा स्थित भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति डीएन जौहार, पंजाब की नेयर यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष असीत कुमार, देहरादून के प्रोफेसर विजय जुहाल, जबलपुर की प्रोफेसर दिव्या तथा तमिलनाडु के रामगणेश शामिल हैं। निजी क्षेत्र में चलने वाली भगवंत यूनिवर्सिटी को यूजीसी से जो मान्यता मिली हुई है उसको लेकर पूर्व में विवाद रहा है। इसलिए गत वर्ष राज्य सरकार की ओर से धारा 44(1) के अंतर्गत इस यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया गया था। यूनिवर्सिटी पर गलत तरीके से मार्कशीट और डिग्री जारी करने के आरोप हैं। अभी भी यह मामला राज्य सरकार के समक्ष विचाराधीन है।  जानकार सूत्रों के अनुसार भगवंत यूनिवर्सिटी में चल रही गड़बड़ियों को लेकर एक शिकायत सीबीआई को भी की गई थी। इस शिकायत के बाद ही एआईसीटीई की मान्यता को समाप्त कर दिया गया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि यूजीसी के नियमों के अनुरूप भगवंत यूनिवर्सिटी के पास भूमि उपलब्ध नहीं है। ऐसे में नेक टीम के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नेक के अधिकारियों का ध्यान भी यूनिवर्सिटी में चल रही अनियमितताओं की ओर दिलाया गया है। वहीं 20 सितम्बर को नेक टीम के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी परिसर का विस्तृत दौरा किया और फार्मेसी विभाग के विभिन्न कामकाजों की जानकारी ली। 
एस.पी.मित्तल) (20-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment