Monday 17 September 2018

लोक संस्कृति के माध्यम से पहुंचाया जा सकता है संदेश।

लोक संस्कृति के माध्यम से पहुंचाया जा सकता है संदेश। केकड़ी में खूब जमा कवि सम्मेलन।
=========




मुझे कवि सम्मेलन का शुरू से ही शौक रहा है। मैंने अजमेर में अखिल भारतीय स्तर के कई कवि सम्मेलन भी करवाए। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कार्य की व्यस्तता की वजह से कवि सम्मेलनों में शामिल नहीं हो पाया। लेकिन 16 सितम्बर को केकड़ी के विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, नगर पालिका के अध्यक्ष अनिल मित्तल और तेजा मेले समारोह के संयोजक सुरेन्द्र जोशी के निमंत्रण पर मुझे केकड़ी में आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला। चूंकि यह कवि सम्मेलन लोक देवता तेजा जी की जयंती के अवसर पर रखा गया था। इसलिए केकड़ी शहर के साथ-साथ आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पालिका का विशाल परिसर खचाखच भरा हुआ था। कवि सम्मेलन के इंतजामों में पालिका के सभी पार्षद एकजुट नजार आए। मेला संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने अतिथियों और कवियों का परिचय करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सम्मेलन का संचालन केकड़ी के ही सुप्रसिद्ध कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने अनोखे अंदाज में किया। वाकई ईश्वर ने दाधीच की बुद्धि का प्रकाश फैलाने का पूरा अवसर दिया। अपने नाम के अनुरूप दाधीच ने सम्मेलन का संचालन कुशलता और चतुराई के साथ किया। उन्होंने स्वयं की भी लोकप्रिय कविताएं सुनाई। देश के ख्याति प्राप्त कवि डाॅ. हरिओम पंवार, अरुण जेमनी (दिल्ली), गौरी मिश्रा (नैनीताल), शम्भु शिखर (पटना), दिनेश देशीघी (इंदौर),  जान बैरागी (धार), उमेश उत्साहित (जयपुर), अशोक चारण ने हास्य, वीर और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कविताएं सुनाई। राजनीतिक दलों और मोदी सरकार पर कटाक्ष करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। कवियों के बीच पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल की पत्नी श्रीमती इंदू मित्तल ने भी पूरे आत्म विश्वास के साथ कविता पाठ किया। सम्मेलन में मेरे साथ न्यूज 18 राजस्थान के स्टेटहैड श्रीपाल शक्तावत, विधायक शत्रुघ्न गौतम और वरिष्ठ पत्रकार संजय कटारिया भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मित्तल का कहना रहा कि तेजा मेले के आयोजन को सफल बनाने में विधायक गौतम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। 
यादगार रहा मेलाः
नगर पालिका मंडल केकड़ी द्वारा आयोजित तेजा मेले के संबंध में मेला संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि लोक देवता तेजा जी महाराज की जयंती पर आयोजित इस मेले के विभिन्न समारोह में केकड़ी शहर और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में भाग लेते हैं, इस बार मेला 11 से 20 सितम्बर के बीच आयोजित किया जा रहा है। हालांकि पूर्व में अपरिहार्य कारणों से मेले का आयोजन बंद हो गया था। लेकिन विधायक गौतम और पालिका अध्यक्ष मित्तल के प्रयासों से मेला फिर से शुरू हो सका। इस बार केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की सभी 51 ग्राम पंचायतों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है। केकड़ी के कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। पालिका प्रशासन का प्रयास है कि इस आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। मेले का समापन 20 सितम्बर को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ होगा। पालिका के अधिशाषी अधिकारी गजेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि ऐसे मेले हमारी लोक संस्कृति को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करते हैं। पालिका का उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना है। 
एस.पी.मित्तल) (17-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment