Sunday 23 September 2018

वसुंधरा राजे की भामाशाह जैसी चिकित्सा सुविधा अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लागू की।

वसुंधरा राजे की भामाशाह जैसी चिकित्सा सुविधा अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लागू की। 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा।
======

राजस्थान में जिस प्रकार भामाशाह कार्ड धारकों को प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है उसी तरह की सुविधा 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में उपलब्ध करवाने का शुभारंभ किया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर बीपीएल परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा पिछले दो-तीन वर्षों से उपलब्ध हो रही है। जयपुर के र्फोटिस जैसे प्राइवेट अस्पताल में गरीब व्यक्ति निःशुल्क इलाज करा रहा है। 23 सितम्बर को झारखंड के रांची में पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत की जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना होगी। इसके अंतर्गत ई-कार्ड धारक को प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। यूरोपीयन देशों की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोगों को भारत में यह सुविधा मिलेगी। पीएम ने कहा कि यह योजना किसी जाति सम्रदाय से जुड़ी हुई नहीं है, क्योंकि उनका मकसद सबका साथ सबका विकास है। मुझे पता है कि गरीब व्यक्ति का काफी पैसा अस्पतालों में खर्च हो जाता है। लेकिन अब किसी भी गरीब परिवार को बीमारी पर कोई राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी। कोई एक हजार तीन रोगों का मुफ्त इलाज प्राइवेट अस्पतालों में हो सकेगा। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नाड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत की जन आरोग्य योजना कैशलेस पेपरलेस और पोर्टेबल होगी। कोई दस करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री की ओर से लिखा एक पत्र मिलेगा। परिवार का मुखिया इस पत्र को दिखाकर गोल्डन कार्ड प्राप्त कर सकेगा। इस कार्ड के आधार पर ही परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपए तक का इलाज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में हो सकेगा। किसी भी पात्र व्यक्ति को इस स्वास्थ्य बीमा के लिए पंजीकरण कराने की जरुरत नहीं है। हमारे विभाग ने पात्र व्यक्तियों की सूची बना ली है। इसमें बीपीएल, श्रमिक कार्ड, खेतिहर मजदूर आदि वर्ग के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि देश में मात्र 5 प्रतिशत लोगों के पास ही स्वास्थ्य बीमा सुविधा है। इस योजना के लागू होने से देश की चालीस प्रतिशत आबादी को लाभ मिलेगा।
एस.पी.मित्तल) (23-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment