Monday 17 September 2018

वसुंधरा सरकार की नीतियों के विरोध में बिजली कनेक्शन कटवाने पहुंचे उद्यमियों को अब जयपुर बुलाया।

वसुंधरा सरकार की नीतियों के विरोध में बिजली कनेक्शन कटवाने पहुंचे उद्यमियों को अब जयपुर बुलाया। अजमेर में प्रदर्शन।
======


राजस्थान के राजसमंद, बांसवाड़ा, सीकर, ब्यावर, भीलवाड़ा आदि क्षेत्रों के ग्राइंडिंग फैक्ट्रियों के सैकड़ों मालिक 17 सितम्बर को अजमेर स्थित विद्युत वितरण निगम के एमडी बीएम भामू से मिले। सभी उद्यमियों ने भामू से आग्रह किया कि उनकी फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काट दिए जाए, चूंकि राज्य की वसुंधरा राजे की सरकार की नीतियों की वजह से ग्राइंडिंग फैक्ट्रियां बंद पड़ी है, इसलिए बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया जा सकता। लघु उद्यमियों ने भामू को दो टूक शब्दों में कहा कि सितम्बर माह के बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा। उद्यमियों की सरकार के प्रति नाराजगी को देखते हुए भामू ने तत्काल उद्योग सचिव सिद्धार्थ महाजन से मोबाइल पर बात की। भामू का कहना रहा कि यदि एक साथ हजारों फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे जाते हैं तो निगम का राजस्व भी कम होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए महाजन ने भामू से कहा कि उद्यमियों के प्रतिनिधियों को 18 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जयपुर भेजा जाए मैं सरकार से संवाद कर समस्या का समाधान करुंगा। भामू से मिलने वालों में राजस्थान माइनर मिनरल उद्योग संघ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, ब्यावर लघु संघ के अध्यक्ष आशीष पाल पदमावत, बसंत सेठी, गोरधन लाल, कुलदीप तंवर, गोपाल सिंह राठौड़, मनोज भंसाली आदि शामिल थे।
फेल्सपर खनिज की निकासी पर रोक की मांगः
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और लघु उद्यमी संजय लड्ढा ने बताया सैरेमिक टाइल्स बनाने में काम आने वाला फेल्सपर खनिज देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में ही निकलता है। इसलिए ब्यावर से लेकर बांसवाड़ा तक में ग्राइंडिंग फैक्ट्रियां लगी हैं, लेकिन कुछ वर्षों से गुजरात और अन्य प्रांतों के टाइल्स निर्माताओं ने सीधे खान मालिकों से ही खनिज लेना शुरू कर दिया है। इसी वजह से राज्य सरकार से यह मांग की गई कि फेल्सपर खनिज को राजस्थान से बाहर भेजने पर रोक लगा दी जाए ताकि उद्यमियों के बार-बार आग्रह पर भी सरकार ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया है। उद्यमियों ने इस समय सीएम वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की थी। सीएम के आश्वासन के बाद भी खनिज की निकासी जारी है। लड्ढा ने कहा कि स्वयं भाजपा से जुड़े हैं लेकिन उनका मानना है कि सरकार की नीतियों से उद्यमियों में नारागी है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नबर 9414355822 पर लड्ढा से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (17-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment