Thursday 20 September 2018

जिस दिन पायलट की मोटर साइकिल पर गहलोत बैठे उसी दिन राजस्थान में कांग्रेस की जीत हो गई-राहुल गांधी।

जिस दिन पायलट की मोटर साइकिल पर गहलोत बैठे उसी दिन राजस्थान में कांग्रेस की जीत हो गई-राहुल गांधी।
=====

20  सितम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा-सागवाड़ा में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन मोटर साइकिल पर सचिन पायलट के साथ अशोक गहलोत बैठे उसी दिन राजस्थान में कांग्रेस की जीत हो गई। असल में कांग्रेस के नेताओं को अहसास है कि उन्हें राज्य की भाजपा सरकार से लड़ना चाहिए। पायलट और गहलोत की यह दोस्ती ही राजस्थान में कांग्रेस की जीत को पक्की करेगी। मालूम हो कि गत दिनों नागौर के परबतसर में जब भीड़ की वजह से बडे़ नेता बस में मंच तक नहीं पहुंचे तब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कार्यकर्ता से मोटर साइकिल मंगवाई और स्वयं चलाकर मंच तक पहुंचे। पायलट के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी मोटर साइकिल वार सवार थे। बीस सितम्बर को राहुल गांधी ने मोटर साइकिल का उदाहरण देकर यह बताना चाहा कि राजस्थान में कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं। सभा में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा गली गली में शोर है हमारा चैकी दार चोर है। राहुल ने राफेल विमान से लेकर विजय माल्या, नीरव मोदी के विदेश भाग जाने तक के मुद्दे उठाए और कहा कि आम व्यक्ति को कांग्रेस के शासन में ही राहत मिल सकती है। जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस का शासन आने पर टैक्स को न केवल कम किया जाए, बल्कि जीएसटी को सरल बनाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपया खर्च कर नरेन्द्र मोदी और भाजपा की सरकार  मार्केटिंग कर रही है।
एस.पी.मित्तल) (20-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

No comments:

Post a Comment